Ahmedabad Plane Crash LIVE: एयर इंडिया के विमान का 'ब्लैक बॉक्स' मिला, हादसे की जांच हुई तेज
Live now
Ahmedabad Plane Crash LIVE: एयर इंडिया के विमान का 'ब्लैक बॉक्स' मिला, हादसे की जांच हुई तेज
Ahmedabad Plane Crash LIVE: अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को लेकर जांच की रफ्तार तेज हो गई है। अब जांचकर्ताओं को एयर इंडिया के क्रैश विमान के मलबे से ब्लैक बॉक्स और इमरजेंसी लोकेटर ट्रांसमीटर मिल गया है।
Image Source : INDIA TV/PTI
विमान का इमरजेंसी लोकेटर ट्रांसमीटर बरामद।
Ahmedabad Plane Crash LIVE: अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे में अब तक 297 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। विमान में सवार 242 लोगों में से 241 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में सिर्फ एक यात्री की जान बच पाई है। मृतकों में 229 लोग यात्री थे, जबकि 12 विमान के क्रू मैंबर्स थे। इसके अलावा प्लेन क्रैश करने के बाद जिस मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिरा था वहां मौजूद 56 लोगों की भी जान चली गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हादसे वाली जगह पर पहुंच कर जायजा लिया औऱ अस्पताल में घायलों से मुलाकात की। विमान के मलबे से DVR मिलने के बाद हादसे की जांच तेज हो गई है। सरकार ने जांच के लिए हाई लेवल कमेटी भी बनाई है। अब सूत्रों ने खबर दी है कि क्रैश हुए एयर इंडिया के विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद हो गया है।
अहमदाबाद में एक स्थानीय एनजीओ ने उन कुत्तों और पक्षियों को बचाया जो कल #AirIndiaFlightCrash वाली जगह के आसपास के इलाके में फंस गए थे। एनजीओ का कहना है कि दुर्घटना के बाद लगी आग के कारण इलाके में 6-7 कुत्ते और 50 से ज़्यादा पक्षी मर गए, जबकि उन्होंने 3-4 कुत्तों और 6-7 पक्षियों को बचाया।
Jun 13, 20257:48 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
भारत सरकार को इस मुद्दे को गंभीरता से लेना होगा- डी.के. शिवकुमार
अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा, "यह त्रासदी हाल के दिनों में सबसे बड़ी दुर्घटनाओं में से एक है। हम सभी यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। भारत सरकार को इस मुद्दे को बहुत गंभीरता से लेना होगा। यह कोई छोटी चिंता नहीं है...विमानन उद्योग, भारतीय एयरलाइंस की छवि पूरे देश और दुनिया में एक बड़ी चर्चा का विषय बन गई है..."
Jun 13, 20257:34 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
क्रिकेट जगत ने एक मिनट का मौन रखा
ICC ने जानकारी दी है कि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के नेतृत्व में क्रिकेट जगत ने अहमदाबाद हादसे में मारे गए लोगों के सम्मान में एक मिनट का मौन रखा।
Jun 13, 20257:19 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
कुल 50 लोग घायल हुए
हादसे में कुल 50 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 16 मरीज का OPD (आउट पेशेंट) में इलाज जारी है। 12 घायलों को जल्द डिस्चार्ज किया जाने वाला है, जिनकी हालत स्थिर है। शेष कुछ मरीजों का इलाज गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में जारी है।
Jun 13, 20257:19 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
08 शवों की पहचान हुई
अहमदाबाद विमान हादसे में अब तक 08 शवों की पहचान कर ली गई है, और उनके शव परिवार को सौंप दिए गए हैं।
Jun 13, 20256:44 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
AAIB को सौंपा गया ब्लैक बॉक्स
अहमदाबाद में क्रैश हुए एयर इंडिया के विमान का ब्लैक बॉक्स सुरक्षित मिला है। इसे AAIB को सौंप दिया गया है। 4 घंटे के ऑपरेशन के बाद ब्लैक बॉक्स को सुरक्षित बरामद किया गया है।
Jun 13, 20255:45 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
ब्लैक बॉक्स छत पर पाया गया- मंत्रालय
अहमदाबाद विमान क्रैश को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जानकारी दी है कि कुछ रिपोर्टों के विपरीत, प्रसारित किया जा रहा वीडियो रिकॉर्डर DFDR (डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर) नहीं है। ब्लैक बॉक्स छत पर पाया गया। AAIB ने तुरंत पूरी ताकत से काम शुरू कर दिया। राज्य सरकार के 40 से अधिक कर्मचारियों ने साइट पर MoCA टीमों को बढ़ाने के प्रयासों में भाग लिया। DFDR को छत से बरामद कर लिया गया है।
Jun 13, 20255:43 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
बोइंग 787-8/9 बेड़े पर DGCA का सख्त आदेश
एयर इंडिया के बोइंग 787-8/9 बेड़े को लेकर DGCA ने सख्त आदेश जारी किया है। DGCA ने एयर इंडिया के बोइंग 787-8/9 विमानों पर सेफ्टी जांच बढ़ाने का निर्देश जारी किया है।
Jun 13, 20255:23 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
बालकनी से कूदने वाले डॉक्टर ने क्या कहा?
अहमदाबाद में द्वितीय वर्ष के रेजिडेंट डॉक्टर डॉ. तरुण ने बताया- "आग बहुत भयंकर थी। मेरे फ्लैट से बाहर निकलना संभव नहीं था, इसलिए मैं बालकनी से कूद गया। इस तरह मैं बच गया। हम अभी घर नहीं जा रहे हैं। हमें जहां भी रहने की जगह मिलेगी, हम वहीं चले जाएंगे... हमारे पास जरूरी सामान भी नहीं था। हमें अंदर से अपना सामान निकालने का मौका मिला, इसलिए अभी हम यही कर रहे हैं..."
Jun 13, 20255:09 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
विमान का Black Box मिला- सूत्र
सूत्रों के मुताबिक एयर इंडिया की फ्लाइट का Black Box मिल गया है। Black box हॉस्टल छत पर बरामद हुआ है।
Jun 13, 20255:08 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
विमान के पायलट के घर पहुंची टाटा लैब की टीम
अहमदाबाद में क्रैश हुए विमान के पायलट सुमित सभरवाल के मुंबई के पवई स्थित घर पर टाटा लैब की टीम पहुंची। ये टीम कैप्टन सुमित के परिवार का डीएनए सैंपल लेने के लिए पहुंची थी। डीएनए टेस्ट करने के बाद लैब मेडिकल टीम वहां से निकल गई।
Jun 13, 20254:55 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
अब तक 216 लोगों के डीएनए सैंपल कलेक्ट
अहमदाबाद विमान हादसे मामले अब तक 216 लोगों के डीएनए सैंपल कलेक्ट किए गए है।
Jun 13, 20254:37 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
विमान का इमरजेंसी लोकेटर ट्रांसमीटर मिला
अहमदाबाद में क्रैश हुए एयर इंडिया के विमान का इमरजेंसी लोकेटर ट्रांसमीटर मिल गया है।
Jun 13, 20254:01 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
जापान के PM ने हादसे पर क्या कहा?
जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने शुक्रवार को अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान की दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया। इशिबा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजे शोक संदेश में कहा कि दुर्घटना में कई लोगों की जान जाने की खबर सुनकर उन्हें गहरा दुख हुआ है।
Jun 13, 20253:45 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
NIA की टीम ने की दुर्घटना स्थल का दौरा किया
NIA की टीम ने अहमदाबाद में उस स्थान का दौरा किया है जहां पर एयर इंडिया का विमान क्रैश हुआ था।
Jun 13, 20253:44 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
भाजपा, सपा और कांग्रेस के सभी कार्यक्रम रद्द
अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान दुर्घटना के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए। पार्टी नेताओं ने यह जानकारी दी।
Jun 13, 20253:41 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
विमान का ब्लैक बॉक्स हासिल करने की कोशिश जारी
अधिकारियों ने बताया है कि अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया की उड़ान एआई 171 का ब्लैक बॉक्स बरामद करने की कोशिश जारी है।
Jun 13, 20253:40 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
सिद्धरमैया ने विजय रूपाणी के निधन पर शोक प्रकट किया
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान हादसे में जान गंवाने वाले गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन पर शुक्रवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने राज्यसभा सदस्य के रूप में उल्लेखनीय योगदान दिया।
Jun 13, 20253:27 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
यूके की जांच टीम मौके पर
यूनाइटेड किंगडम के जांचकर्ताओं की टीम पहले से ही मौके पर है। भारत ने जांचकर्ताओं को सहायता के लिए भेजने के ब्रिटेन के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। दुर्घटना जांच दल के 4 निरीक्षक जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।
Jun 13, 20253:25 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
विजय रूपाणी के परिवार से मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी के परिवार से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की। पूर्व सीएम की कल अहमदाबाद में हुई #AirIndiaFlightCrash में मृत्यु हो गई।
Jun 13, 20253:24 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
4 मेडिकल छात्रों की मौत
AI-171 विमान दुर्घटना पर गुजरात IMA के अध्यक्ष डॉ. मेहुल शाह ने कहा, "सरकार का समर्थन करने के लिए 100 से अधिक डॉक्टर अस्पताल परिसर में पहुँचे हैं... दुर्भाग्य से, हमने 4 मेडिकल छात्रों और एक डॉक्टर की पत्नी को खो दिया है। लेकिन सौभाग्य से, हमने छात्रावास क्षेत्र में 45 से अधिक मेडिकल छात्रों को बचा लिया है... हम लगातार सीएम भूपेंद्र पटेल, गृह मंत्री हर्ष संघवी, हमारे स्वास्थ्य सचिव धनंजय द्विवेदी और बीजे मेडिकल सिविल अस्पताल के सभी अधिकारियों के संपर्क में हैं। हम इस आपदा और दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बीच हाथ से हाथ मिलाकर काम कर रहे हैं..."
Jun 13, 20252:30 PM (IST)Posted by Dhyanendra Chauhan
प्लेन के मलबे से DVR ले जाता हुआ ATS अधिकारी
गुजरात एटीएस ने कल अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया के विमान के मलबे से एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) बरामद किया है। एटीएस के एक कर्मी ने बताया, 'यह एक डीवीआर है, जिसे हमने मलबे से बरामद किया है। एफएसएल की टीम जल्द ही यहां आएगी। इस पूरे हादसे की जांच करेगी।'
Jun 13, 20251:13 PM (IST)Posted by Dhyanendra Chauhan
विमान के मलबे से मिला DVR
अहमदाबाद में क्षतिग्रस्त विमान के मलबे से DVR मिल गया है। ATS अधिकारी को ये DVR मिला है। विमान हादसे की जांच अब और तेजी से आगे की ओर बढ़ेगी। इस DVR के माध्यम से हादसे की वजह का भी पता लगाया जा सकता है।
Jun 13, 202511:29 AM (IST)Posted by Dhyanendra Chauhan
अधिकारियों संग बैठक कर रहे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्लेन हादसे की घटना को लेकर अहमदाबाद हवाई अड्डे पर अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इसके पहले पीएम मोदी ने घटना स्थल का जायजा लिया था। अस्पताल में पहुंच कर घायलों से मुलाकात भी की थी।
Jun 13, 202510:27 AM (IST)Posted by Dhyanendra Chauhan
समीक्षा बैठक कर रहे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट पर समीक्षा बैठक कर रहे हैं। इस दौरान गुजरात के सीएम और गृह मंत्री भी मौजूद हैं। गुजरात के अन्य अधिकारी भी इस बैठक में शामिल हैं।
Image Source : ANI
समीक्षा बैठक कर रहे पीएम मोदी
Jun 13, 202510:21 AM (IST)Posted by Dhyanendra Chauhan
पीएम मोदी ने घटना स्थल का लिया जायजा, तस्वीरें आईं सामने
अहमदाबाद पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एआई-171 विमान दुर्घटना स्थल का दौरा किया। यहां पर उन्होंने स्थिति का जायजा भी लिया।
Jun 13, 20259:50 AM (IST)Posted by Dhyanendra Chauhan
दुर्घटना स्थल का जायजा लेते हुए दिखे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एयर इंडिया विमान दुर्घटना स्थल का दौरा किया। इस दौरान पीएम मोदी ने स्थानीय अधिकारियों के साथ दुर्घटना स्थल पर जमीनी स्थिति का आकलन किया।
Jun 13, 20259:21 AM (IST)Posted by Dhyanendra Chauhan
अस्पताल में घायलों से मुलाकात कर रहे पीएम मोदी
अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में पीएम मोदी पहुंच गए हैं। यहां वह घायलों से मुलाकात कर रहे हैं।
Jun 13, 20259:02 AM (IST)Posted by Dhyanendra Chauhan
दुर्घटना स्थल पर पहुंचा पीएम मोदी का काफिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला विमान दुर्घटना स्थल पर पहुंच गया है। इस जगह का वीडियो सामने आया है। विमान हादसे में गुरुवार को 12 चालक दल के सदस्यों सहित 241 लोगों की मौत हो गई थी।
Jun 13, 20258:57 AM (IST)Posted by Dhyanendra Chauhan
हादसे वाली जगह पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विमान दुर्घटना के बाद अहमदाबाद पहुंच गए। वह हादसे वाली जगह पर भी पहुंचे हैं। विमान हादसे में 12 चालक दल के सदस्यों सहित 241 लोगों की मौत हुई है। 56 अन्य लोगों की इस हादसे में जान गई है। कुल 297 लोग हादसे का शिकार हुए हैं।
Jun 13, 20258:42 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। वे थोड़ी देर में हादसे वाली जगह पर जाएंगे। इसके साथ ही वे अस्पताल में भर्ती घायलों से भी मिलने जाएंगे।
Jun 13, 20258:24 AM (IST)Posted by Dhyanendra Chauhan
प्लेन हादसे पर मुकेश और नीता अंबानी ने जताया दुख
अहमदाबाद प्लेन हादसे पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने दुख जताया है। उन्होंने एक पत्र जारी करते हुए कहा, 'नीता और मैं, पूरे रिलायंस परिवार के साथ, अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे में हुई जानमाल की भारी क्षति से बेहद दुखी और व्यथित हैं। हम इस दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। दुख की इस घड़ी में, रिलायंस चल रहे राहत प्रयासों को अपना पूरा और अटूट समर्थन देता है और हर संभव तरीके से सहायता करने के लिए तैयार है। हम प्रार्थना करते हैं कि प्रभावित सभी लोगों को इस अकल्पनीय क्षति से उबरने की शक्ति और सांत्वना मिले।'
Jun 13, 20258:13 AM (IST)Posted by Dhyanendra Chauhan
दुर्घटना स्थल पर पहुंचा खोजी कुत्तों का एक दस्ता
अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन जिस जगह पर क्रैश हुआ है। उस दुर्घटना स्थल पर खोजी कुत्तों का एक दस्ता पहुंचा हुआ है। गुरुवार को 242 यात्रियों (चालक दल के सदस्यों सहित) को ले जा रहा AI-171 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार 242 में से 241 लोगों की जान चली गई।
Jun 13, 20257:51 AM (IST)Posted by Dhyanendra Chauhan
ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो- प्रत्यक्षदर्शी
अहमदाबाद में एयर इंडिया के AI-171 दुर्घटना स्थल के पास एक आवासीय कॉलोनी में रहने वाले एक स्थानीय व्यक्ति ने आंखों देखी हाल बताया है। व्यक्ति ने कहा कि जब दुर्घटना हुई, तो ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो। हम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। दुर्घटना की तेज आवाज सुनने के बाद, आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए।
Jun 13, 20257:31 AM (IST)Posted by Dhyanendra Chauhan
एयर इंडिया के एमडी और सीईओ पहुंचे अहमदाबाद
एयर इंडिया के एमडी और सीईओ कैंपबेल विल्सन अहमदाबाद में एआई-171 विमान दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। यहां पर वह दुर्घटना स्थल पर हादसे के कारणों का जायजा लेंगे।
Jun 13, 20257:20 AM (IST)Posted by Dhyanendra Chauhan
जानिए अब कैसा दिखता है क्षतिग्रस्त मेडिकल कॉलेज परिसर?
अहमदाबाद में क्षतिग्रस्त मेडिकल कॉलेज परिसर का आज सुबह का वीडियो सामने आया है। जहां गुरुवार दोपहर 242 यात्रियों को लेकर लंदन जाने वाला एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में कुल 297 लोगों की जान जा चुकी है।
Jun 13, 20257:02 AM (IST)Posted by Dhyanendra Chauhan
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचे गुजरात के गृह मंत्री
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी और भाजपा के राज्य महासचिव (संगठन) रत्नाकर अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचे हुए हैं।
Jun 13, 20256:53 AM (IST)Posted by Dhyanendra Chauhan
DNA टेस्ट से मृतक यात्रियों की हो रही पहचान
अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान दुर्घटना के बाद, एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति और घायल MBBS छात्रों का इलाज अहमदाबाद सिविल अस्पताल में किया जा रहा है। मृतक यात्रियों की पहचान के लिए DNA नमूने एकत्रित करने का काम भी किया जा रहा है।
Jun 13, 20256:43 AM (IST)Posted by Dhyanendra Chauhan
आज अहमदाबाद का दौरा करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के अहमदाबाद का दौरा करेंगे। वह हादसे वाली जगह जाएंगे। साथ ही घायलों से भी मुलाकात करेंगे। स्थानीय अधिकारियों से भी इस हादसे को लेकर बातचीत करेंगे।
Jun 13, 20256:40 AM (IST)Posted by Dhyanendra Chauhan
जानिए प्लेन में कौन-कौन था सवार?
एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI-171 अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रही थी। इसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक समेत कुल 230 यात्री सवार थे। बाकी 12 क्रू मेंबर्स थे। विमान में सवार लोगों में 103 पुरुष, 114 महिलाएं, 11 बच्चे और 2 नवजात शामिल थे।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्शन