Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

गोवा में डोर-टू-डोर कैंपेन कर रहे हैं अरविंद केजरीवाल, संजय राउत बोले- उनका दिल्ली में रहना ही जरूरी

संजय राउत ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, 'दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं ऐसे में अरविंद केजरीवाल को गोवा आने की क्या जरूरत है?'

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 16, 2022 15:56 IST
शिवसेना नेता संजय राउत- India TV Hindi
Image Source : ANI/TWITTER शिवसेना नेता संजय राउत

देश के पांच अहम राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं। इनमें गोवा भी एक अहम राज्य है। गोवा में कई पार्टियां चुनाव मैदान में हैं। आम आदमी पार्टी भी गोवा में चुनाव लड़ने जा रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गोवा में प्रचार करने पहुंचे हैं। यहां अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के लिए वोट मांगा। चुनाव प्रचार करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'हम लोगों ने यहां सिर्फ डोर-टू-डोर कैंपेन ही किया।'

केजरीवाल ने कहा, 'यहां लोग आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए बहुत उत्सुक हैं। गोवा की जनता अब बदलाव चाहती है और वह सिर्फ दो पार्टियों को चुनकर थक चुकी है।' इसके बाद शिवसेना के नेता संजय राउत ने निशाना साधते हुए कहा, 'दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद अरविंद केजरीवाल गोवा में प्रचार कर रहे हैं। इसकी क्या जरूरत है? वह सिर्फ अपना मैसेज दे सकते हैं।' 

संजय राउत ने आगे कहा, 'अगर आपकी पार्टी मजबूत है तो दिल्ली के मुख्यमंत्री को गोवा आने की क्या जरूरत पड़ गई। उन्हें दिल्ली में रहने की जरूरत है। जहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।' गोवा में सीट बंटवारे पर राउत ने कहा, 'हम लोग सिर्फ 10-15 सीटों पर ही चुनाव लड़ेंगे। एनसीपी के नेता भी गोवा का रुख कर रहे हैं।'

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गोवा चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू की। रविवार को केजरीवाल ने गोवा के लिए नया प्लान बताया। इस दौरान केजरीवाल ने युवाओं को ध्यान में रखकर रोजगार और राज्य के विकास के लिए कुछ घोषणाएं की। साथ ही वहां की सरकारों पर आरोप भी लगाते नजर आए। आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गोवा के लिए नया एजेंडा लाया हूं। हमारी पार्टी सबसे ईमानदार है। रोजगार देने पर हमारा जोर रहेगा। हम विकास के लिए काम करेंगे। इस दौरान केजरीवाल ने 13 प्वाइंट्स एजेंडा को लेकर बातचीत की। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement