Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हाथरस हादसे के बाद का CCTV सामने आया, भगदड़ के बाद कार से भागा बाबा नारायण साकार हरि

हाथरस हादसे के बाद का CCTV सामने आया, भगदड़ के बाद कार से भागा बाबा नारायण साकार हरि

एक CCTV वीडियो सामने आया है जिसमें नारायण साकार हरि अपने काफिले के साथ भागता नजर आ रहा है। बता दें कि हाथरस में मंगलवार को आयोजित कथावाचक के सत्संग में भगदड़ मचने से अब तक 123 लोगों की मौत हो चुकी है।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Vineet Kumar Singh Published : Jul 04, 2024 14:53 IST, Updated : Jul 04, 2024 14:53 IST
Hathras, Hathras News, Hathras CCTV Footage- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV CCTV में कैद हुआ नारायण साकार हरि की कारों का काफिला।

नई दिल्ली: हाथरस हादसे के बाद का एक CCTV सामने आया है। इसमें कुछ कारों का काफिला सड़क पर तेजी से दौड़ता नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वीडियो में कथावाचक नारायण साकार हरि उर्फ 'भोले बाबा' अपने सेवादारों की सुरक्षा में भागता दिख रहा है। यह CCTV वीडियो एक पेट्रोल पंप पर रिकॉर्ड हुआ है। बता दें कि  हाथरस में मंगलवार को आयोजित नारायण साकार हरि के सत्संग में भगदड़ मच गई थी और इस घटना में अब तक 123 लोगों की मौत हो चुकी है।

झूले पर बैठकर प्रवचन देता था नारायण साकार हरि

बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान हुए भयावह हादसे के बाद कथावाचक नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा को लेकर कई खुलासे सामने आ चुके हैं। सारे प्रकरण के बीच भोले बाबा की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो झूले पर बैठा दिख रहा है। बताया जा रहा है कि भोले बाबा आश्रम में झूले पर बैठकर प्रवचन देता था। हादसे के बाद ये भी खुलासा हुआ कि बाबा का असली नाम सूरज पाल सिंह है, जो पुलिस विभाग में नौकरी कर चुका है। 1990 के आसपास उसने पुलिस की नौकरी छोड़ी थी।

नारायण साकार हरि के सत्संग में जुटी थी लाखों की भीड़

इस हादसे के पहले नारायण साकार हरि के सत्संग का एक वीडियो भी सामने आया है। नारायण साकार हरि के सत्संग लाखों की भीड़ दिखाई दे रही है। वीडियो में नजर आ रहा है कि जहां पर यह सत्संग आयोजित किया गया था वहां लोगों की लाखों की संख्या में भीड़ थी। वीडियो में नजर आ रहा है कि सेवादार लोगों को मोबाइल फोन से वीडियो बनाने से मना कर रहे हैं। सेवादार नहीं चाहते थे कि लाखों की भीड़ वीडियो में दिखे, क्योंकि अनुमति केवल 80 हजार लोगों की थी और भीड़ ढाई लाख के करीब थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement