Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश का साथ आना भारत के लिए खतरनाक, CDS चौहान ने दे दी बड़ी चेतावनी

चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश का साथ आना भारत के लिए खतरनाक, CDS चौहान ने दे दी बड़ी चेतावनी

चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश का गठजोड़ भारत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। ये बात भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने कही है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jul 09, 2025 07:23 am IST, Updated : Jul 09, 2025 12:16 pm IST
CDS Anil chauhan on china pak bangladesh- India TV Hindi
Image Source : PTI चीन-पाकिस्तान-बांग्लाेदेश गठजोड़ पर CDS चौहान का बयान।

भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश की बढ़ती करीबीयों को लेकर बड़ा बयान जारी किया है। CDS अनिल चौहान ने मंगलवार को कहा है कि इन देशों का अपने हितों को लेकर एक-दूसरे के प्रति झुकाव से भारत की स्थिरता और सुरक्षा पर गंभीर प्रभाव देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं कि सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने इस बारे में और क्या कुछ कहा है।

पहली बार दो परमाणु संपन्न देशों में संघर्ष- CDS

सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने मंगलवार को एक थिंक टैंक को संबोधित करते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद 7 से 10 मई के बीच हुए सैन्य संघर्ष का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि शायद यह पहली बार हुआ है जब दो परमाणु हथियार से संपन्न देश सीधे तौर पर संघर्ष में शामिल हुए हैं।

चीन-पाकिस्तान पर क्या बोले CDS?

भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने पाकिस्तान और चीन के गठजोड़ और भारत के प्रति उनके समान हित का भी जिक्र किया। सीडीएस चौहान ने कहा कि पाकिस्तान ने बीते 5 साल में अपने 70 से 80 फीसदी हथियार और उपकरणों को चीन से ही हासिल किया है। चीन की सैन्य कंपनियों की पाकिस्तान में वाणिज्यिक देनदारियां भी हैं।

CDS ने भारत के लिए क्या खतरा बताया?

सीडीएस अनिल चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि हिंद महासागर क्षेत्र के देशों में आर्थिक संकट ने 'बाहरी शक्तियों’ को अपना प्रभाव बढ़ाने का मौका दे दिया है। इस कारण भारत के लिए कमजोरियां पैदा हो सकती हैं। सीडीएस ने आगे कहा- ‘‘चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हितों में संभावित समानता है और इसका भारत की स्थिरता एवं सुरक्षा पर प्रभाव पड़ सकता है।’’ (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- 'पुलवामा हमले के लिए विस्फोटक अमेजन से खरीदा गया था', FATF की रिपोर्ट से कई बड़े खुलासे

फाइटर जेट तेजस Mk-1A में ये खतरनाक मिसाइल भी लगेगी, पाकिस्तान के साथ-साथ चीन भी कांपेगा

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement