Saturday, April 20, 2024
Advertisement

कोरोना के नए आंकड़ों से मिली राहत, देश में सिर्फ 275 नए मामले आए, ऐक्टिव केस भी घटे

देश में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या में कमी आई है और शुक्रवार को सिर्फ 275 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि पिछले साल अप्रैल से लेकर जून तक यह संख्या लाखों में होती थी।

Vineet Kumar Singh Edited By: Vineet Kumar Singh @JournoVineet
Published on: December 02, 2022 11:02 IST
Coronavirus News, Coronavirus News India, Coronavirus News Updates, Coronavirus Updates- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE देश में लाखों लोगों की जान लेने वाला कोरोना अब खुद दम तोड़ रहा है।

नई दिल्ली: भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 275 नये मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के ऐक्टिव केस की संख्या कम होकर 4,672 पर पहुंच गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में कहा गया है कि देश भर में कोविड के कुल मामलों की संख्या 4.46 करोड़ हो गयी है। शुक्रवार की सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ से एक संक्रमित की मौत और केरल द्वारा आंकड़े मिलाने के बाद एक और मौत की पुष्टि के बाद इस बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 5,30,624 हो गयी है।

संक्रमण मुक्त होने की दर बढ़ कर 98.80 हुई

मंत्रालय के अनुसार देश में अब संक्रमितों की तुलना में इलाज करवा रहे मरीजों की दर 0.01 फीसदी है जबकि देशभर में संक्रमण मुक्त होने की दर बढ़ कर 98.80 हो गयी है। आंकड़ों में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 95 की कमी दर्ज की गई है, संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,37,617 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, कोरोना वायरस रोधी वैक्सीन की 219.93 करोड़ खुराक अब तक दी जा चुकी है।

25 जनवरी को पार हुआ था 4 करोड़ा का आंकड़ा
बता दें कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर 2020 को एक करोड़ से ज्यादा हो गए थे। 4 मई 2021 को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़, 23 जून 2021 को 3 करोड़ और 25 जनवरी 2022 को संक्रमण के कुल मामले 4 करोड़ के पार हो गए थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement