Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. चक्रवाती तूफान फेंगल का दिखने लगा असर, देश के इन हिस्सों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

चक्रवाती तूफान फेंगल का दिखने लगा असर, देश के इन हिस्सों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

चक्रवाती तूफान तेजी से आगे की ओर बढ़ रहा है। इस बीच, देश के कई हिस्सों में बारिश को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Nov 30, 2024 18:00 IST, Updated : Nov 30, 2024 18:11 IST
भारी बारिश का अलर्ट- India TV Hindi
Image Source : PTI भारी बारिश का अलर्ट

चक्रवाती तूफान फेंगल (Cyclone Fengal) के शनिवार शाम तमिलनाडु के तट पर पहुंचने की आशंका है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने लगातार हो रही बारिश के चलते दक्षिणी राज्यों के विभिन्न हिस्सों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। चक्रवाती तूफान तमिलनाडु तट की ओर बढ़ने के कारण चेन्नई और पड़ोसी जिलों में तेज हवाएं और भारी बारिश हो रही है। 

चेन्नई में कई जगहों पर जलभराव

चक्रवात फेंगल के तेज होने के कारण भारी बारिश के बाद चेन्नई के एग्मोर क्षेत्र के पास पूनमल्ली हाई रोड (EVR पेरियार सलाई) में जलभराव हो गया। इसके साथ ही चेन्नई के क्रोमपेट इलाके में भी शनिवार को जलभराव देखा गया। इस दौरान तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने चक्रवात फेंगल के राज्य में पहुंचने पर प्रभावित स्थानों का निरीक्षण भी किया।

 

आंध्र प्रदेश के इन हिस्सों में होगी जोरदार बारिश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को दक्षिणी तटीय और रायलसीमा क्षेत्रों में कई स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है, जबकि आंध्र प्रदेश के एसपीएसआर-नेल्लोर, तिरुपति और चित्तूर जिलों में एक या दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। 

50 की रफ्तार से चल सकती हैं तूफानी हवाएं

आईएमडी के अनुसार, चक्रवात फेंगल के कारण दक्षिण तटीय और रायलसीमा में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। रविवार को प्रकाशम, एसपीएसआर-नेल्लोर, वाईएसआर कडप्पा, अन्नामय्या, तिरुपति और चित्तूर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है। दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तूफानी हवाएं चल सकती हैं।

महाबलीपुरम और कराईकल के बीच पश्चिम दिशा में बढ़ेगा आगे

चक्रवाती तूफान फेंगल की चेतावनी जारी करते हुए मौसम विशाखापत्तनम मौसम विभाग केंद्र के एमडी केवीएस श्रीनिवास ने कहा, ' यह पुडुचेरी से 120 किमी उत्तर पूर्व और चेन्नई से 110 किमी दक्षिण पूर्व में स्थित है। शनिवार शाम तक यह 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ उत्तर तमिलनाडु और पुडुचेरी तट से महाबलीपुरम और कराईकल के बीच पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना है।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement