Wednesday, June 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ये कोई फिल्मी सीन नहीं... केरल के समुद्र में जल रहा मालवाहक जहाज, लगातार हो रहे धमाके-VIDEO

ये कोई फिल्मी सीन नहीं... केरल के समुद्र में जल रहा मालवाहक जहाज, लगातार हो रहे धमाके-VIDEO

मालवाहक जहाज में लगातार आग की ऊंची लपटें उठ रही हैं। इस मालवाहक जहाज में बहुत सारे कंटेनर लोड हैं। सभी कंटेनर जलते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। आसमान में दूर तक काले धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jun 10, 2025 14:49 IST, Updated : Jun 10, 2025 15:04 IST
मालवाहक जहाज में लगी भीषण आग
Image Source : PTI AND INDIAN COAST GUARD मालवाहक जहाज में लगी भीषण आग

केरल तट के पास सिंगापुर ध्वज वाले मालवाहक पोत में भीषण आग लग गई। लगातार पानी के मालवाहक जहाज में धमाके भी हो रहे हैं। जहाज के मध्य क्षेत्र और ‘कंटेनर’ बे से आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकल रही हैं। धुएं का गुबार भी आसमान में छा गया है। 

लगातार बुझाई जा रही आग

इस घटना की जानकारी देते हुए भारतीय तटरक्षक अधिकारियों ने कहा आगे के हिस्से में लगी आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन पोत ‘एमवी वान हाई 503’ से घना धुआं उठ रहा है। भारतीय तटरक्षक जहाज ‘समुद्र प्रहरी’ और ‘सचेत’ आग को और अधिक फैलने से रोकने के लिए समुद्र में अग्निशमन और प्रशीतन अभियान संचालित कर रहे हैं। 

चालक दल समेत 18 लोगों को बचाया गया

इस बीच तटरक्षक पोत ‘समर्थ’ को बचावकर्मियों की एक टीम के साथ कोच्चि से भेजा जा रहा है। इससे पहले रक्षा प्रवक्ता ने कहा था कि भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस सूरत ने सिंगापुर के ध्वज वाले कंटेनर पोत में सवार चालक दल के 18 सदस्यों को उतार लिया वहीं अग्निशमन अभियान रातभर जारी रहा। चालक दल के सदस्यों को सोमवार रात 11.30 बजे मैंगलोर बंदरगाह पर उतारा गया था। 

जानिए कब लगी थी इस मालवाहक जहाज में आग?

रक्षा प्रवक्ता ने कहा था कि भारतीय तटरक्षक जहाज ‘सचेत’ और ‘समुद्र प्रहरी’ रात भर आग बुझाने के काम में लगे रहे। वहीं, तटरक्षक बल का डोर्नियर विमान मंगलवार सुबह घटनास्थल का हवाई सर्वेक्षण करने के लिए रवाना हुआ। सिंगापुर के ध्वज वाले जहाज में सोमवार को भीषण आग लग गई थी। यह घटना भारतीय समयानुसार सुबह 9.20 बजे, केरल के कन्नूर जिले के अझिक्कल से लगभग 44 समुद्री मील दूर और कोच्चि से 130 समुद्री मील उत्तर-पश्चिम में हुई है। (भाषा के इनपुट के साथ)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement