Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. महंगा हुआ गोल्ड तो बढ़ गई तस्करी, केरल एयरपोर्ट पर लावारिस पड़ा मिला 73 लाख का सोना

महंगा हुआ गोल्ड तो बढ़ गई तस्करी, केरल एयरपोर्ट पर लावारिस पड़ा मिला 73 लाख का सोना

तस्कर अपने शरीर या कपड़ों में सोना छिपाने के अनोखे तरीके अपना रहे हैं। सोने को मोतियों या मनकों के हार के रूप में छिपाने का भी एक मामला सामने आया है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Oct 13, 2025 12:08 pm IST, Updated : Oct 13, 2025 12:08 pm IST
gold smuggling- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK सोने की तस्करी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तिरुवनंतपुरम: कुछ समय की शांति के बाद सोने के तस्कर फिर से एक्टिव हो गए हैं और केरल के हवाई अड्डों पर तस्करी की गतिविधियां बढ़ गई हैं। सीमा शुल्क और राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने रविवार को तिरुवनंतपुरम और कोच्चि एयरपोर्ट पर तस्करी का सोना जब्त किया। तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर पहुंचे एक यात्री से 360 ग्राम सोना जब्त किया गया। वहीं, कोच्चि के सीमा शुल्क आयुक्तालय द्वारा जारी एक बयान में अधिकारियों ने कहा कि हाल में एयरपोर्ट के माध्यम से सोने की तस्करी के मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। बयान में कहा गया है कि रुझान सोने की तस्करी में फिर से वृद्धि की ओर इशारा करते हैं। प्रतीत होता है कि सोने की ऊंची कीमतों के कारण तस्करी की गतिविधियां बढ़ी हैं।

सोना छिपाने के अनोखे तरीके अपना रहे तस्कर

सीमा शुल्क के अनुसार, पिछले हफ्ते तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर अलग-अलग घटनाओं में 1.6 करोड़ रुपये मूल्य के सोने की तस्करी के प्रयास में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था। बयान में कहा गया है, ‘‘तस्कर अपने शरीर या कपड़ों में सोना छिपाने के अनोखे तरीके अपना रहे हैं। सोने को मोतियों या मनकों के हार के रूप में छिपाने का भी एक मामला सामने आया है।’’ बयान में कहा गया है, ‘‘सीमा शुल्क विभाग सतर्क है और तस्करी की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए हवाई अड्डों पर अपनी निगरानी और प्रवर्तन उपायों को और मजबूत कर रहा है।’’

जनवरी से जुलाई के बीच सामने आए 87 मामले  

डीआरआई ने रविवार को कोच्चि एयरपोर्ट पर एक विमान में लावारिस हालत में पड़ा 630 ग्राम सोना बरामद किया। सीमा शुल्क विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस साल जनवरी से जुलाई के बीच केरल में लगभग 32 करोड़ रुपये मूल्य के 40.6 किलोग्राम सोने की जब्ती के 87 मामले सामने आए। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा सोने पर आयात शुल्क 15 प्रतिशत से घटाकर छह प्रतिशत करने के बाद सोने की तस्करी में कमी आई थी, लेकिन सोने की कीमतों में हालिया वृद्धि के कारण यह रुझान उलटता दिख रहा है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मौजूदा उछाल सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण है। कीमत कम होने पर तस्करी में भी कमी आने की संभावना है।’’ (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

Gold Rate Today: सोना सुलगा जोरदार, चांदी की चमक हो गई और तेज, MCX पर ताजा भाव फिर कर देंगे हैरान

2.6 KG सोना, 5 किलो की चांदी, लाखों का कैश जब्त... फार्म हाउस से मिला 17 टन शहद, रिटायर्ड इंजीनियर के घर छापेमारी

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement