Wednesday, July 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. इजरायल-ईरान जंग में भारतीय नागरिक की मौत, बमबारी के बीच आया हार्ट अटैक

इजरायल-ईरान जंग में भारतीय नागरिक की मौत, बमबारी के बीच आया हार्ट अटैक

इजरायल और ईरान के बीच जारी जंग के दौरान एक भारतीय नागरिक की मौत की खबर सामने आ रही है। इजरायल में बमबारी के दौरान भारतीय नागरिक को हार्ट अटैक आ गया था।

Reported By : Surekha Abburi Edited By : Subhash Kumar Published : Jun 18, 2025 18:44 IST, Updated : Jun 18, 2025 23:07 IST
israel indian died of heart attack during bombardment
Image Source : PTI/INDIA TV इजरायल में भारतीय नागरिक की मौत।

इजरायल और ईरान के बीच बीते कई दिनों से भीषण जंग जारी है। आने वाले कुछ दिनों तक इस जंग के रुकने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। इजरायल और ईरान, दोनों को मिला दें तो अब तक सैकड़ों लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ चुकी है। इस जंग के बीच अब एक भारतीय नागरिक की भी मौत हो गई है। इजरायल में तेलंगाना के रहने वाले शख्स की बमबारी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। आपको बता दें कि इस जंग के बीच बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक इजरायल और ईरान में फंसे हुए हैं।

मृतक की पत्नी ने दी जानकारी

मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच, सोमवार 15 जून को लगातार बमबारी के कारण इजरायल में काम करने वाले तेलंगाना के जगतियाल जिले के रवींद्र की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। रवींद्र इजरायल में विजिट वीजा पर पार्ट-टाइम जॉब कर रहे थे। इस बारे में रवींद्र की पत्नी आर विजयलक्ष्मी ने कहा कि जब जंग शुरू हई, तो उन्होंने हमें एक दिन फोन किया और बताया कि वे लगातार हो रही बमबारी से डरे हुए हैं। उन्होंने हमें बताया कि वे अपनी जान गंवा सकते हैं। हमने उन्हें यह दिलासा देने की कोशिश की कि उन्हें कुछ नहीं होगा।

कैसे पड़ा दिल का दौरा?

विजयलक्ष्मी ने बताया कि उनके पति को बेचैनी महसूस होती थी और वे अपना ज़्यादातर समय अस्पताल में बिताते थे। वहां, अस्पताल के पास एक बम विस्फोट हुआ और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई। हमें अस्पताल के अधिकारियों ने उनकी मृत्यु के बारे में सूचित किया। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से अपील की कि उनके पति के शव को जल्द उन्हें सौंपने के कदम उठाए जाए।

ये भी पढ़ें- ईरान-इजरायल जंग के बीच कश्मीरी छात्रों को लेकर निकला विमान, जानें कब पहुंचेगा भारत

'अगर अमेरिका बीच में आया तो...', ईरान ने बता दिया क्या होगा इसका नतीजा


Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement