Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

जम्मू-कश्मीर: सांबा में जम्मू-पठानकोट हाइवे पर बस की टक्कर, 3 की गई जान, 17 घायल

जम्मू कश्मीर के सांबा इलाके में जम्मू-पठानकोट हाइवे पर दो बसों की टक्कर हो गई। इस बस हादसे में अभी तक 3 लोगों की मौत की खबर है जबकि 17 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

Swayam Prakash Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published on: November 10, 2022 9:01 IST
जम्मू-कश्मीर के सांबा में दो बसों की टक्कर- India TV Hindi
Image Source : ANI जम्मू-कश्मीर के सांबा में दो बसों की टक्कर

जम्मू कश्मीर में आज एक बड़ा बस हादसा हो गया। ये दुर्घटना सांबा में जम्मू-पठानकोट हाइवे पर हुई। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो बसों की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई और इस हादसे में कम से कम 17 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि कुछ ही दिन पहले मध्य प्रदेश के बैतूल में एक एसयूवी बस से टकरा गई थी। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी।

13 साल की बच्ची समेत 17 लोग घायल

जम्मू कश्मीर के सांबा इलाके में ये बड़ा बस एक्सीडेंट हुआ है। सांबा में जम्मू-पठानकोट हाइवे पर दो बसों की टक्कर में अब तक 3 लोगों की मौत की खबर है और 17 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद चिकित्सा अधिकारी डॉ भारत भूषण ने कहा, "13 साल की बच्ची समेत 17 लोग घायल हैं। 3 की मौत हुई है और कम से कम 7 को अन्य अस्पतालों में भेजा गया है क्योंकि उन्हें कई चोटें आई हैं।" 

बैतूल में बस से टकराई थी एसयूवी, 11 की मौत
बता दें कि पिछले हफ्ते ही इसी तरह के एक हादसे में 11 लोगों की जान चली गई थी। चार नवंबर को मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के झाल्लर में तड़के एक एसयूवी कार की, एक खाली बस से टक्कर हो जाने से उसमें सवार दो बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई थी। बैतूल पुलिस नियंत्रण कक्ष के सहायक उप निरीक्षक शिवराज सिंह ठाकुर ने बताया था कि दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब 36 किलोमीटर दूर भैंसदेही रोड पर हुई। उन्होंने कहा, ‘‘देर रात करीब दो बजे हुई इस दुर्घटना में छह पुरुषों, तीन महिलाओं, पांच साल की एक लड़की और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।’’ ठाकुर ने कहा कि दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि कुछ पीड़ितों के शवों को गैस कटर की मदद से क्षतिग्रस्त एसयूवी से निकालना पड़ा। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement