Thursday, April 25, 2024
Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने गोवा में मोपा एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, किन खासियतों की वजह से है चर्चा में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा में मोपा एयरपोर्ट के पहले चरण का उद्घाटन किया है। पीएम ने इस दौरान ऐलान किया कि गोवा में नये मोपा हवाई अड्डा का नाम मनोहर पर्रिकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा रखा जाएगा।

Swayam Prakash Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Updated on: December 12, 2022 6:10 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा में मोपा एयरपोर्ट का किया उद्घाटन- India TV Hindi
Image Source : ANI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा में मोपा एयरपोर्ट का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा में मोपा एयरपोर्ट के पहले चरण का उद्घाटन किया है। इस दौरान उनके साथ गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में आधारभूत संरचना को लेकर दशकों तक जो दृष्टिकोण रहा उसमें सरकारों द्वारा लोगों की जरूरत से ज्यादा वोट बैंक को प्राथमिकता दी गई। इस वजह से अक्सर ऐसी परियोजनाओं पर हजारों करोड़ रुपए खर्च किए गए जिसकी जरूरत नहीं थी। पीएम ने इस दौरान ऐलान किया कि गोवा में नये मोपा हवाई अड्डा का नाम मनोहर पर्रिकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा रखा जाएगा। 

"अटल जी की सरकार के बाद लटका रहा प्रोजेक्ट"

मोपा एयरपोर्ट के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इसी वजह से अक्सर जहां आधारभूत संरचना लोगों के लिए जरूरी हुआ करता था, उसे नजरअंदाज कर दिया जाता था। पीएम ने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार केंद्र मे थी तब इस हवाई अड्डे की प्लानिंग हुई थी। मगर उनकी सरकार जाने के बाद इस हवाई अड्डे के लिए बहुत कुछ नहीं किया गया। लंबे समय तक ये प्रोजेक्ट लटका रहा। 2014 के बाद हमने सभी प्रक्रियाएं तेजी से शुरू की और 6 साल पहले मैंने यहां आकर इसकी आधारशिला रखी। कई अड़चनों के बाद आज ये शानदार हवाई अड्डा बनकर तैयार है।

क्या हैं मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की खासियतें-

  1. बता दें कि मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला नवंबर 2016 में पीएम मोदी ने ही रखी थी। ये गोवा का दूसरा एयरपोर्ट होगा। पहला एयरपोर्ट डाबोलिम में है। 
  2. 2,870 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया ये एयपोर्ट कार्गो सेवाओं को भी पूरा करेगा। 
  3. मोपा एयरपोर्ट के जरिए 35 डॉमेस्टिक और 18 इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंच बढ़ जाएगी। 
  4. एक रिपोर्ट के मुताबिक मोपा एयरपोर्ट पर हर साल 44 लाख से ज्यादा पैसेंजर आएंगे।
  5. इस हवाई अड्डे को टिकाऊ बुनियादी ढांचे पर स्टडी करने के बाद तैयार किया गया है। 
  6. इसमें सौर ऊर्जा संयंत्र, हरित भवन, रनवे पर LED लाइट्स के साथ वर्षा जल संचयन और रीसाइक्लिंग जैसी सुविधाएं हैं। 
  7. बता दें कि मोपा एयरपोर्ट में ऐसा रनवे तैयार किया गया है, जहां दुनिया के सबसे बड़े विमान भी लैंड कर सकते हैं।
  8. मोपा एयरपोर्ट में यात्रियों को गोवा का एक अनोखा कल्चर देखने को मिलेगा। 
  9. इस एयरपोर्ट में हाथ से पेंट किए गए टाइल्स का बड़े पैमानें में इस्तेमाल किया गया है। 
  10. यहां के फूड कोर्ट भी गोवा के कैफे की तरह तैयार किया गया है। 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement