Saturday, January 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सीरिया में हालात बिगड़े, विदेश मंत्रालय ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, यात्रा से बचने की सलाह

सीरिया में हालात बिगड़े, विदेश मंत्रालय ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, यात्रा से बचने की सलाह

विदेश मंत्रालय ने कहा, "सीरिया में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को अगले आदेश तक सीरिया की यात्रा करने से बचने की सलाह दी जाती है।"

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Dec 07, 2024 8:15 IST, Updated : Dec 07, 2024 9:16 IST
सीरिया
Image Source : AP सीरिया

नई दिल्ली:  सीरिया में दिन ब दिन बिगड़ते हालात के बीच विदेश मंत्रालय ने एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों को अगले आदेश तक सीरिया की यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी इस  एडवाइजरी में कहा गया है कि सीरिया के हालात खराब हैं.  फिलहाल सीरिया की यात्रा करना  काफी जोखिम भरा है। 

हेल्पलाइन नंबर जारी

विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "सीरिया में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को अगले आदेश तक सीरिया की यात्रा करने से बचने की सलाह दी जाती है।" साथ ही जो लोग सीरिया में हैं उन्हें जल्द से जल्द सीरिया छोड़ने की सलाह दी गई है। विदेश मंत्रालय ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +963993385973 और ईमेल आईडी hoc.damascus@mea.gov.in भी जारी किया है।

सुरक्षा को लेकर रहें अलर्ट

सीरिया में मौजूद भारतीय नागरिकों से यह अनुरोध किया गया है कि वे दमिश्क में भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर (व्हाट्सएप पर भी) और ईमेल आईडी पर संपर्क में रहें। जो लोग सीरिया से बाहर निकल पाने में सक्षम हैं उन्हें जल्द से जल्द वहीं निकल जाना चाहिए। सीरिया में रहनेवाले भारतीयों से यह भी कहा गया है कि वे अपनी सुरक्षा के बारे में अत्यधिक सावधानी बरतें और अपनी गतिविधियों को  सीमित रखें। 

 सीरिया के शहर होम्स को विद्रोहियों ने कब्जे में लिया

बता दें कि विद्रोहियों ने देश के सबसे बड़े शहर अलेप्पो के अधिकतर भूभाग पर कब्जा करने के बाद बृहस्पतिवार को मध्य सीरिया के शहर होम्स को भी काफी हद तक अपने कब्जे में ले लिया है। होम्स शहर से हजारों लोग पलायन कर गए हैं। विद्रोहियों ने राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ अपने अभियान में संभावित रूप से एक बड़े हमले की तैयारी कर ली है। इससे पहले विद्रोहियों ने सीरिया के चौथे सबसे बड़े शहर हमा पर कब्जा कर लिया था। 

ईरान, इराक और सीरिया के विदेश मंत्री की मीटिंग

सेना ने कहा था कि वह शहर के अंदर लड़ाई से बचने और नागरिकों की जान बचाने के लिए वहां से हट गयी है। जिहादी हयात तहरीर अल-शाम समूह (एचटीएस) के नेतृत्व में विद्रोहियों ने होम्स और राजधानी दमिश्क तक मार्च करने की प्रतिबद्धता जताई है। इस बीच तीन करीबी सहयोगियों ईरान, इराक और सीरिया के विदेश मंत्री शुक्रवार को तेजी से बदलते युद्ध पर विचार-विमर्श करने के लिए बगदाद में एकत्र हुए। इराक के विदेश मंत्री फवाद हुसैन ने ‘‘गहरी चिंता’’ व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सरकार सीरिया की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है। सीरियाई विदेश मंत्री बासम सब्बाग ने कहा कि वर्तमान घटनाक्रम “समग्र क्षेत्र की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा” पैदा कर सकता है। 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement