Thursday, April 25, 2024
Advertisement

CPM हेडक्वॉर्डर पर हमले के आरोप में युवक कांग्रेस कार्यकर्ता अरेस्ट, 14 दिन की हिरासत में भेजा गया

अधिकारी के मुताबिक, जितिन ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तरों में तोड़फोड़ किए जाने की घटनाओं की प्रतिक्रिया पर एकेजी सेंटर पर कथित रूप से हमला किया था।

Vineet Kumar Singh Edited By: Vineet Kumar Singh @JournoVineet
Published on: September 22, 2022 23:17 IST
CPM headquarter Attack, CPM headquarters Youth Congress, CPM headquarter- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE युवक की गिरफ्तारी के बाद सीपीएम और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं।

Highlights

  • युवक की गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्य देखकर की गई।
  • CPM का आरोप था कि इस घटना के पीछे कांग्रेस का हाथ है।
  • कांग्रेस ने इस घटना में अपना हाथ होने से साफ इंकार किया था।

तिरुवनंतपुरम/कोच्चि: केरल पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सत्तारूढ़ CPM के राज्य मुख्यालय एकेजी सेंटर पर हमला करने के आरोप में युवक कांग्रेस के एक नेता को गिरफ्तार में किया है। इसके बाद कांग्रेस ने दावा किया कि इस कदम का मकसद ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को निशाना बनाना है। एक प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट ने आरोपी को 14 दिन की हिरासत में भेज दिया। अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध का नाम जितिन है, जो युवक कांग्रेस का स्थानीय नेता है और तिरुवनंतपुरम के पास कझाकूटम का रहने वाला है।

अधिकारी के मुताबिक, जितिन ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तरों में तोड़फोड़ किए जाने की घटनाओं की प्रतिक्रिया पर एकेजी सेंटर पर कथित रूप से हमला किया था। अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध की पहचान वैज्ञानिक साक्ष्यों से की गई, जिनमें घटना के सीसीटीवी फुटेज शामिल हैं। पुलिस के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए, कांग्रेस नेता शफी परम्बिल ने कोच्चि में मीडिया को बताया कि युवक कांग्रेस कार्यकर्ता को हिरासत में लेने का समय संकेत देता है कि कार्रवाई यात्रा को निशाना बनाने के लिए की गई है।

उन्होंने दावा किया, ‘यह राजनीति से प्रेरित है। यह अपराध से कांग्रेस को जोड़ने के माकपा के एजेंडे के अनुरूप है।’ परम्बिल ने यह भी दावा किया कि इस तरह की पुलिस कार्रवाई हर बार तब होती है जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल पहुंचने वाले होते हैं या राज्य में मौजूद रहते हैं। उन्होंने कहा, ‘पिछली बार जब वह (राहुल गांधी) केरल आने वाले थे, तब खबर आई थी कि कांग्रेस के एक जिला सचिव को गिरफ्तार कर लिया गया है या एक मामले के सिलसिले में वह फरार है। यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की खबरें आ रही हैं।’

प्रदेश कांग्रेस प्रमुख सुधाकरण ने पुलिस के आरोपों को ‘गढ़ा हुआ’ करार दिया और कहा कि जितिन बेगुनाह है। वाम सरकार को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ऐसा न सोचे कि पुलिस कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करेगी और पार्टी चुप रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर हमला करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

इस बीच, CPM के राज्य सचिव एम वी गोविंदन ने कहा कि एकेजी सेंटर पर हमले की जांच सही दिशा में चल रही है और मामले में आरोपी को हिरासत में लेने से विपक्ष के झूठे प्रचार का पर्दाफाश हो गया है। उन्होंने दावा किया कि हमले में और भी लोग शामिल हैं। दूसरी ओर परम्बिल ने पूछा कि अगर ‘कांग्रेस या युवक कांग्रेस को मामले से जोड़ने के लिए तिल बराबर भी सबूत होते, तो क्या यह सरकार कार्रवाई करने के लिए इतना लंबा इंतजार करती?’ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस जिला और ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस के कई नेताओं को मामले में फंसाने की धमकी दे रही है।

परम्बिल ने यह भी सवाल किया कि राज्य की राजधानी में प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय और वायनाड में राहुल गांधी के कार्यालय पर हुए हमलों के संबंध में क्या कार्रवाई की गई है? गौरतलब है कि 30 जून को एक अज्ञात व्यक्ति ने ‘एकेजी सेंटर’ के परिसर में विस्फोटक फेंक दिया था, जिसके तीन सप्ताह बाद मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपी गई थी। CPM ने आरोप लगाया था कि इस घटना के पीछे कांग्रेस का हाथ है। कांग्रेस ने इसका खंडन किया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement