Thursday, April 25, 2024
Advertisement

कांग्रेस का पलटवार: क्या भाजपा का नाम ‘नाथूराम गोडसे पार्टी’ नहीं होना चाहिए

कांग्रेस ने भाजपा की ओर से खुद को ‘मुस्लिम लीग कांग्रेस’ बताए जाने पर बुधवार को पलटवार करते हुए कहा कि क्या भाजपा का नाम ‘नाथूराम गोडसे पार्टी’ नहीं रखा जाना चाहिए।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: January 22, 2020 22:23 IST
congress- India TV Hindi
congress

नई दिल्ली: कांग्रेस ने भाजपा की ओर से खुद को ‘मुस्लिम लीग कांग्रेस’ बताए जाने पर बुधवार को पलटवार करते हुए कहा कि क्या भाजपा का नाम ‘नाथूराम गोडसे पार्टी’ नहीं रखा जाना चाहिए। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के आरोप के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक कहावत है, “खाली दिमाग, शैतान का घर”। बेरोजगारी का असर देखिए। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता इतने बेरोजगार हो गए हैं कि उनको और काम नहीं रह गया है कि उन्होंने कांग्रेस को नए-नए नाम देने शुरु कर दिए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप (पत्रकार) मेरी तरफ से भी संबित जी के हाथ में सवालों की एक फेहरिस्त थमा दीजिए कि क्या भारतीय जनता पार्टी का नाम नाथूराम गोडसे पार्टी नहीं रखना चाहिए? क्या बीजेपी का नाम भ्रष्ट जुमला पार्टी नहीं रखना चाहिए? क्या भाजपा का नाम बहकाओ जनता पार्टी नहीं रखना चाहिए?’’

दरअसल, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार को कई विपक्षी नेताओं के बयानों का हवाला देते हुए उन पर तुष्टिकरण की राजनीति के लिए हिंदुओं को ‘‘गाली’’ देने का आरोप लगाया और साथ ही कांग्रेस को ‘‘मुस्लिम लीग कांग्रेस’’ करार दिया था। पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से माफी की मांग करते हुए आरोप लगाया कि इन पार्टी के नेताओं ने संशोधित नागरिकता काननू (सीएए) के खिलाफ जारी प्रदर्शनों का इस्तेमाल हिंदुओं को ‘‘गाली’’ देने के लिए किया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement