Friday, April 26, 2024
Advertisement

IPS से इस्तीफा देने के 18 महीने बाद BJP में शामिल हुए 36 साल के कुप्पुसामी अन्नामलाई

भारतीय पुलिस सेवा (IPS) से इस्तीफा देने के लगभग 18 महीने बाद 36 वर्षीय पूर्व पुलिस अधिकारी कुप्पुसामी अन्नामलाई मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 25, 2020 18:38 IST
Annamalai Joins BJP, Annamalai BJP Tamil Nadu, Kuppusamy Annamalai, Kuppusamy Annamalai IPS- India TV Hindi
Image Source : TWITTER.COM/BJP4TAMILNADU भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा देने के लगभग 18 महीने बाद 36 वर्षीय पूर्व पुलिस अधिकारी कुप्पुसामी अन्नामलाई बीजेपी में शामिल हो गए।

नई दिल्ली: भारतीय पुलिस सेवा (IPS) से इस्तीफा देने के लगभग 18 महीने बाद 36 वर्षीय पूर्व पुलिस अधिकारी कुप्पुसामी अन्नामलाई मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि एक ‘राष्ट्रवादी’ के लिए इससे बेहतर कोई और दल नहीं हो सकता था। तमिलनाडु के रहने वाले अन्नामलाई कर्नाटक में 9 वर्षों तक विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं। दिल्ली स्थित BJP मुख्यालय में उन्होंने पार्टी महासचिव व दक्षिण के राज्यों के प्रभारी पी. मुरलीधर राव, तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष एल मुरूगन और पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

‘मैं दिल से राष्ट्रवादी हूं’

पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद अन्नामलाई ने कहा, ‘मैं दिल से राष्ट्रवादी हूं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रशंसक हूं। जब मैंने लोगों की सेवा के लिए राजनीति में प्रवेश का फैसला किया तो स्वाभाविक तौर पर भाजपा मेरी प्राथमिकता बनी। भाजपा जिस राष्ट्रवादी भावना के लिए जानी जाती है उसे तमिलनाडु में मजबूती प्रदान करने के लिए मैं काम करूंगा।’ तमिलनाडु की राजनीति में भाजपा अभी तक कोई खास छाप नहीं छोड़ सकी है। वहां की द्रविड़ राजनीति में घुसपैठ करने की लगातार कोशिशों के बावजूद द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) ही वहां की सत्ता की मुख्य धुरी रहे हैं।


2011 बैच के IPS हैं अन्नामलाई
तमिलनाडु के करूर में जन्मे 2011 बैच के इस पूर्व IPS अधिकारी के कर्नाटक के उडुपी जिले के कारकला के सहायक पुलिस अधीक्षक और उडुपी व चिकमंगलूर के पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यकाल को याद किया जाता है, और कुछ लोग उन्हें ‘सिंघम’ भी कहते हैं। पिछले साल मई में उन्होंने पुलिस सेवा से त्यागपत्र दे दिया था। उस वक्त वह बेंगलुरु (दक्षिण) के पुलिस उपायुक्त थे। अन्नामलाई ने खुद को मोदी का बहुत बड़ा प्रशंसक बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री से उन्हें सीखने को मिला कि एक साधारण व्यक्ति भी शीर्ष पर पहुंच सकता है और इसके लिए उसे किसी वंश या परंपरा विशष से होने की जरूरत नहीं है।

किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में भाजपा को लेकर बहुत सारी गलत अवधारणाएं हैं और इसके लिए वहां जागरूकता फैलाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि भाजपा ही तमिलनाडु को नई दृष्टि और दिशा सकेगी। इसके लिए मैं अनवरत प्रयास करता रहूंगा।’ राव ने पार्टी में उनका स्वागत करते हुए कहा कि वे कृषक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनकी पृष्ठभूमि बहुत अच्छी रही है। उन्होंने इंजीनियरिंग करने के बाद प्रबंधन की पढ़ाई की और फिर IPS के लिए चुने गए।

नड्डा से भी मिले अन्नामलाई
राव ने कहा कि देश के हर राज्यों की तरह तमिलनाडु में भाजपा मजबूत हो रही है। वहां भी समाज के विभिन्न वर्गों में और अलग-अलग क्षेत्र के लोगों में भाजपा के प्रति आकर्षण बढ़ा है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में राष्ट्रवादी ताकतों को मजबूत करने, संवैधानिक मूल्यों की स्थापना करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए अन्नामलाई भाजपा में शामिल हुए हैं। तमिलनाडु में भाजपा के आंदोलन को मजबूती प्रदान करने में वह पूंजी साबित होंगे। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद अन्नामलाई ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। (भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement