Friday, April 19, 2024
Advertisement

देश में कोई ऐसा नेता नहीं है जो मोदी की लोकप्रियता को चुनौती दे सके: सुरेश प्रभु

केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने रविवार को दावा किया कि आज देश में ऐसा कोई नेता नहीं है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को चुनौती दे सके...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 08, 2018 17:41 IST
There is no one in the country to challenge the popularity of Modi: Suresh Prabhu | PTI- India TV Hindi
There is no one in the country to challenge the popularity of Modi: Suresh Prabhu | PTI

कोलकाता: केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने रविवार को दावा किया कि आज देश में ऐसा कोई नेता नहीं है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को चुनौती दे सके।  लोकतांत्रिक रूप से निवार्चित दुनिया भर के प्रधानमंत्रियों में मोदी को सर्वाधिक लोकप्रिय बताते हुए बीजेपी नेता ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 69 फीसदी लोग खुश हैं। लोकतांत्रिक रूप से चुना गए ऐसा कोई दूसरा राष्ट्र प्रमुख आपको नहीं मिलेगा जो अपने कार्यकाल के पांचवे वर्ष में इतना लोकप्रिय होगा।’

‘मोदी सरकार ने उठाए हैं कई किसान-हितैषी कदम’

प्रभु ने कहा कि किसानों की मौत एक पुरानी समस्या है और उनकी परेशानियों को कम करने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने कई कदम उठाए हैं। पश्चिम बंगाल भाजपा मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रभु ने कहा कि मोदी सरकार ने कई किसान-हितैषी कदम उठाए हैं जिनमें उनके उत्पादन के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य, कृषि कर्ज से राहत और फसल बीमा योजना की घोषणा शामिल हैं।

‘किसानों की मौत एक पुरानी समस्या’
केंद्रीय वाणिज्य एवं नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा, ‘किसानों की मौत हो रही है, यह एक सचाई है लेकिन यह समझना जरूरी है कि यह एक पुरानी समस्या है जो कई वर्षों से चली आ रही है। बीते 70 साल की तुलना में मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री इन 4 साल में किसानों के लिए कहीं ज्यादा काम किया है।’ उन्होंने कहा कि देश के कुछ हिस्सों में कहीं-कहीं सूखा पड़ने पर तो कहीं पर बाढ़ आने के कारण किसान आत्महत्या की घटनाएं हुई।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement