Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 'कालिया, करिअन्ना और कुल्ला', नेताओं के बीच दोस्ती या दुश्मनी, ये हो क्या रहा है कर्नाटक में?

'कालिया, करिअन्ना और कुल्ला', नेताओं के बीच दोस्ती या दुश्मनी, ये हो क्या रहा है कर्नाटक में?

कर्नाटक के मंत्री बी जेड जमीर अहमद खान ने केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी को ‘कालिया’ कह दिया। उसके बाद माफी भी मांग ली, लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा कहा है जिसे सुनकर आप भी हैरान होंगे।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Nov 12, 2024 16:17 IST, Updated : Nov 12, 2024 16:17 IST
कर्नाटक में चरम पर सियासत- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO कर्नाटक में चरम पर सियासत

कर्नाटक में आजकल सियासत चरम पर है। दो दिग्गज नेताओं के बीच जुबानी जंग ऐसी हो गई है कि मंत्री बी जेड जमीर अहमद खान ने एचडी कुमारस्वामी को पहले कालिया कह दिया और फिर माफी भी मांग ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने खान की कुमारस्वामी को कालिया कहकर संबोधित करने वाली टिप्प्णी को ‘नस्ली’ बताकर इसकी निंदा की थी। अपने दिए बयान को लेकर कांग्रेस नेता खान ने बार-बार यह कहा कि उन्होंने पहले भी स्नेहवश कुमारस्वामी को इस तरह से संबोधित किया है जब उनके बीच घनिष्ठता थी और यह पहली बार नहीं है।

मैंने तो प्यार से कहा, हो गई तकरार

जब अहमद खान आवास और वक्फ मंत्री थे और पहले जनता दद (एस) में थे और उन्हें कुमारस्वामी का करीबी सहयोगी माना जाता था। खान ने कहा, ‘‘अगर मैंने उन्हें पहली बार ऐसे शब्द से पुकारा होता तो मैंने माफी मांग ली होती, स्नेहवश वह मुझे ‘कुल्ला’ (बौना) कहा करते थे, मैं उन्हें करिअन्ना (काला भाई) कहकर बुलाता था। इसके बावजूद उन्हें या किसी और को मेरे कालिया कहने के बयान से ठेस पहुंची है, तो मैं माफी मांगता हूं।’’

कालिया को लेकर जारी है सियासत

 मंत्री बी जेड जमीर अहमद खान ने कहा, ‘‘मैं आज से नहीं, बल्कि शुरू से ही स्नेहवश उन्हें इसी तरह बुलाता था। वह मुझे ‘कुलन्ना' कहते थे और मैं उन्हें ‘करिअन्ना’ (उनकी त्वचा के रंग के कारण काला) कहता था।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या उनके बयानों का असर चन्नपटण में विधानसभा उपचुनावों पर पड़ेगा, खान ने कहा, ‘‘क्यों असर पड़ेगा? फिर भी अगर जद(एस) कार्यकर्ताओं को इससे दुख पहुंचा है, तो मैं माफी मांगता हूं।’’ बता दें कि जनता दल (एस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस सरकार से खान को कुमारस्वामी पर किए गए उनकी ‘नस्ली टिप्पणी’ के लिए मंत्रिमंडल से बाहर करने की मांग की है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement