Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Owaisi on Gyanvapi: ज्ञानवापी पर ओवैसी ने दिया खुला चैलेंज, कहा- हमने बाबरी खो दी, अब दूसरी मस्जिद को खोने नहीं देंगे

Owaisi on Gyanvapi: ज्ञानवापी पर ओवैसी ने दिया खुला चैलेंज, कहा- हमने बाबरी खो दी, अब दूसरी मस्जिद को खोने नहीं देंगे

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'हमारी बाबरी मस्जिद छीनी गई। हमने एक बाबरी मस्जिद खो दी, अब दूसरी मस्जिद को खोने नहीं देंगे इंशा अल्लाह।'  

Written by: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : May 31, 2022 17:34 IST
Owaisi on Gyanvapi- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/ASADOWAISI Owaisi on Gyanvapi

Highlights

  • अगर वीडियो सच्चा है तो भी वह ज्ञानवापी मस्जिद ही रहेगी: ओवैसी
  • ज्ञानवापी मस्जिद थी और मस्जिद रहेगी: ओवैसी
  • बाबरी मस्जिद को खो चुके हैं, दूसरी मस्जिद को नहीं खोने देंगे: ओवैसी

Owaisi on Gyanvapi: एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ज्ञानवापी मुद्दे पर बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'ज्ञानवापी मस्जिद थी और मस्जिद रहेगी। अगर वीडियो सच्चा है तो भी वह ज्ञानवापी मस्जिद ही रहेगी। ये तब तक मस्जिद रहेगी, जब तक वर्शिप एक्ट रहेगा।'

उन्होंने कहा, 'हमारी बाबरी मस्जिद छीनी गई। हमने एक बाबरी मस्जिद खो दी, अब दूसरी मस्जिद को खोने नहीं देंगे इंशा अल्लाह।'

ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है। उन्होंने नौजवानों को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं 20-22 साल के नौजवानों से कहना चाहता हूं कि बाबरी मस्जिद को याद रखो, हमसे इसे छीन लिया गया। इसी तरह से ये कोशिश हो रही है कि ज्ञानवापी, मथुरा की ईदगाह, लखनऊ की टीले वाली मस्जिद, मुंबई की हाजी अली दरगाह, अजमेर और ख्वाजा अजमेरी को भी छीन लिया जाए।'

ओवैसी ने पीएम मोदी पर भी साधा निशाना 

उन्होंने कहा, 'जब चुनाव आएगा तो मुस्लिमों से कहा जाता है कि सेक्युलिरिज्म के नाम पर वोट दे दो, उन्हें डराया जाता है लेकिन हम बीजेपी और आरएसएस से कहना चाहते हैं कि हम एक बाबरी मस्जिद को खो चुके हैं, दूसरी मस्जिद को नहीं खोने देंगे।'

 
ओवैसी ने कहा, 'हम देश के पीएम से कहना चाहते हैं कि 91 के कानून को मानिए। देश का माहौल आपकी विचारधारा के लोग ही कर रहे हैं।'

देखें VIDEO-

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement