Sunday, April 28, 2024
Advertisement

Rajya Sabha Elections 2022: अब यह सवाल पूछने का समय है कि क्या देश को राज्यसभा की जरूरत है- मनीष तिवारी

राज्यसभा उम्मीदवारों के चयन को लेकर अपनी पार्टी पर निशाना साधते हुए मनीष तिवारी ने कहा कि उच्च सदन पार्किंग स्थल बन गया है। तिवारी ने तर्क दिया कि राज्यसभा ने कई दशक पहले संविधान से मिली जिम्मेदारियों का निर्वहन करना बंद कर दिया है।

Khushbu Rawal Edited by: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: May 31, 2022 20:38 IST
Manish Tewari- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE PHOTO) Manish Tewari

Highlights

  • राज्यसभा की 57 सीटों पर दस जून को होगा चुनाव
  • कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन से मनीष तिवारी भी नाराज
  • राज्यसभा बन गया है पार्किंग स्थल- मनीष तिवारी

Rajya Sabha Elections 2022: राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों के चयन को लेकर पार्टी के भीतर उभरे असंतोष के बीच कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने मंगलवार को कहा कि अब यह बुनियादी सवाल पूछने का समय आ गया है कि क्या देश को उच्च सदन की जरूरत है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस प्रवक्ता ने यह सवाल भी किया कि क्या अब राज्यसभा खत्म कर देनी चाहिए? तिवारी ने ट्वीट किया, ‘‘राज्यसभा जिस मकसद से बनी थी उसे पूरा करने में विफल रही है। उसका मकसद राज्यों के अधिकारों की पैरवी करना था। अब बुनियादी सवाल पूछने का समय आ गया है कि भारत को दूसरे संघीय सदन की जरूरत क्यों है? क्या भारत इसके बिना चल सकता है? क्या राज्यसभा खत्म कर देनी चाहिए?’’

'राज्यसभा बन गया है पार्किंग स्थल'

राज्यसभा उम्मीदवारों के चयन को लेकर अपनी पार्टी पर निशाना साधते हुए मनीष तिवारी ने कहा कि उच्च सदन पार्किंग स्थल बन गया है। तिवारी ने तर्क दिया कि राज्यसभा ने कई दशक पहले संविधान से मिली जिम्मेदारियों का निर्वहन करना बंद कर दिया है।

उम्मीदवारों की लिस्ट पर कांग्रेस के भीतर भारी आक्रोश
गौरतलब है कि कांग्रेस में उम्मीदवारों के चयन को लेकर पिछले दिनों कई नेताओं ने असंतोष प्रकट किया। उम्मीदवारों के चयन को लेकर सवाल खड़े करने में सबसे मुखर आवाज अभिनेत्री और महिला कांग्रेस की महासचिव नगमा मोरारजी की सामने आई है। नगमा ने मुख्य रूप से इमरान प्रतापगढ़ी की उम्मीदवारी पर सवाल खड़े किए और दावा किया कि उनसे उच्च सदन में भेजे जाने का वादा 18 साल पहले किया गया था, लेकिन यह आज तक पूरा नहीं हुआ।

पवन खेड़ा, प्रमोद कृष्णम ने भी जाहिर की नाखुशी
राज्यसभा की 57 सीटों पर 10 जून को चुनाव होगा, लेकिन चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट पर पार्टी के भीतर ही भारी आक्रोश दिख रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा, पार्टी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम और कुछ अन्य नेताओं ने भी राज्यसभा के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के चयन के संदर्भ में दबी जुबान में अपनी नाखुशी जाहिर की।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement