Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Sansad Live: संसद में फिर गूंजेगी जाति की आवाज? भाजपा को घेरने की फिराक में विपक्षी दल

Sansad Live: संसद में फिर गूंजेगी जाति की आवाज? भाजपा को घेरने की फिराक में विपक्षी दल

संसद भवन में पिछले 2 दिनों से जाति का मुद्दा गरमाया हुआ है। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के बयान के बाद से विपक्षी दलों द्वारा लगातार भाजपा पर निशाना साधा जा रहा है। इस बीच संभावना जताई जा रही है कि आज भी जाति की आवाज सदन में गूंज सकती है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Aug 01, 2024 7:38 IST, Updated : Aug 01, 2024 7:38 IST
Sansad Live Voice of caste will reverberate in Parliament again opposition parties trying to corner - India TV Hindi
Image Source : PTI राहुल गांधी

Sansad Live: लोकसभा में पिछले 2 दिनों से जाति का मुद्दा गरमाया हुआ है। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने जाति को लेकर टिप्पणी की। इसके बाद अखिलेश यादव और विपक्षी दलों ने के नेताओं ने अनुराग ठाकुर की टिप्पणी को राहुल गांधी से जोड़ दिया। दरअसल अनुराग ठाकुर ने कहा था कि जिसकी जाति का खुद पता नहीं वो जातिगत जनगणना की बात कर रहा है। इसे लेकर अखिलेश यादव ने भरे सदन में कहा कि जाति पूछने का अधिकार नहीं है, यह गलत है। इसे लेकर अनुराग ठाकुर ने बुधवार को सदन में सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने किसी का नाम का जिक्र नहीं किया था। मैंने कहा कि जिसे जाति के बारे में नहीं पता, वह जातिगत जनगणना की बात कैसे कर सकता है।

सदन में जाति पर बहस की उम्मीद

इसके बाद सत्ताधारी दल और विपक्षी दलों के बीच सदन में खूब तू-तू, मैं-मैं देखने को मिली। अनुराग ठाकुर के बयान पर विपक्षी दलों द्वारा भाजपा को घेरने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं चरणजीत सिंह चन्नी ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव भी पेश कर दिया है। बता दें कि ऐसी संभावना जताई जा रही है कि लोकसभा में आज फिर से जाति के मुद्दे पर बहस देखने को मिल सकती है। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को राज्यसभा में वायनाड आपदा पर कहा कि केंद्र की तरफ से केरल सरकार को काफी पहले चेतावनी दे दी गई थी, बावजूद इसके केरल सरकार ने लापरवाही दिखाई।

 

Latest India News

Sansad Live

Auto Refresh
Refresh
  • 11:37 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    राजद सांसदों का विरोध

    राजद सांसदों ने संसद में विरोध प्रदर्शन किया और मांग की कि बिहार में बढ़ाए गए आरक्षण कोटे को भारतीय संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल किया जाए।

  • 11:35 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    मीसा भारती का बयान

    आरजेडी सांसद मीसा भारती ने कहा, "हम इस बात का विरोध कर रहे हैं कि जब बिहार में महागठबंधन की सरकार थी, सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम थे - तब से हमारी जाति जनगणना की मांग लंबे समय से रही है। लंबे समय के बाद, बिहार में ऐसा किया गया - हम चाहते हैं कि दलितों, आदिवासियों और ओबीसी का आरक्षण जिसे हमने बढ़ाकर 65% किया है, उसे संरक्षित किया जाना चाहिए।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement