Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. संसद में धक्का-मुक्की की घटना पर भड़के स्पीकर ओम बिरला, जारी किए ये सख्त निर्देश

संसद में धक्का-मुक्की की घटना पर भड़के स्पीकर ओम बिरला, जारी किए ये सख्त निर्देश

गुरुवार को संसद परिसर में सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की की घटना के बाद लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं। आइए जानते हैं उन्होंने क्या एक्शन लिया है।

Reported By : Devendra Parashar Edited By : Subhash Kumar Published : Dec 19, 2024 10:56 pm IST, Updated : Dec 20, 2024 06:33 am IST
संसद परिसर में हंगामे पर भड़के स्पीकर ओम बिरला।- India TV Hindi
Image Source : PTI संसद परिसर में हंगामे पर भड़के स्पीकर ओम बिरला।

संसद परिसर में गुरुवार को सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की की घटना के बाद हंगामा जारी है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां एक दूसरे को इस मुद्दे पर घेर रही हैं। बता दें कि कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर संसद परिसर में भाजपा के सांसदों को धक्का देने और उन्हें घायल करने का आरोप है। भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, अब लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने इस पूरी घटना का संज्ञान लिया है। लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने संसद परिसर को लेकर सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं।

स्पीकर ने दिए सख्त निर्देश

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि कोई भी राजनीतिक दल, संसद सदस्य या सदस्यों का समूह संसद भवन के गेट पर कोई धरना और प्रदर्शन नहीं करेगा। इसके साथ ही स्पीकर ओम बिरला ने ये भी निर्देश जारी किए हैं कि कोई भी सदस्य, सदस्यों का समूह या राजनीतिक दल और इसके सदस्य संसद भवन के किसी भी गेट पर प्रदर्शन नहीं करेंगे।

राहुल गांधी के खिलाफ FIR

दूसरी ओर भाजपा नेताओं की शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ सेक्शन 117,125, 131, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। राहुल गांधी के खिलाफ हत्या के प्रयास यानी BNS की धारा 109 के तहत मुकदमा नहीं दर्ज किया गया है। वहीं, कांग्रेस ने देश भर के सभी जिला मुख्यालयों पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान और लोकसभा नेता राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज एफआईआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

पीएम मोदी ने जाना सांसदों का हाल

संसद परिसर में हुए हंगामे के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के घायल सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है। बता दें कि सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत दोनों ही अस्पताल में भर्ती हैं। दोनों ने राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज की FIR, जानें कौन सी धाराएं लगाईं गई

Video: घायल BJP सांसद की तरफ जाकर राहुल गांधी ने क्या किया? कैमरे में कैद हुई पूरी घटना


Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement