Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. TDP प्रेसिडेंट चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की, कहा- 'भारत के पास सही वक्त पर सही नेता'

TDP प्रेसिडेंट चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की, कहा- 'भारत के पास सही वक्त पर सही नेता'

बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की सरकार बनाने के लिए आज बैठक हो रही है। इस बैठक में एनडीए के सभी नव-निर्वाचित सांसद शामिल हुए हैं। बैठक को संबोधित करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने एनडीए के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव पेश किया।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jun 07, 2024 13:03 IST, Updated : Jun 07, 2024 13:17 IST
नरेंद्र मोदी और चंद्रबाबू नायडू- India TV Hindi
Image Source : PTI नरेंद्र मोदी और चंद्रबाबू नायडू

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जनता का जनादेश आ चुका है और इस बार NDA को 293 सीटें मिली हैं। BJP खुद के दम पर बहुमत नहीं हासिल कर पाई थी इसलिए अब उसे अन्य सहयोगी दलों के साथ सामंजस्य के साथ चलना पड़ रहा है। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की सरकार बनाने के लिए आज बैठक हो रही है। इस बैठक में एनडीए के सभी नव-निर्वाचित सांसद शामिल हुए हैं। बैठक को संबोधित करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने एनडीए के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव पेश किया। जिसका समर्थन अन्य सहयोगी दलों ने भी किया है।

चंद्रबाबू नायडू ने मोदी की तारीफ की

इस दौरान तेलगू देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने पीएम की तारीफों की पुल बांध दी। उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनेगा। 3 महीने से मोदी ने जरा भी आराम नहीं किया। नायडू ने आगे कहा कि भारत को शक्तिशाली बनाना भारत की सबसे बड़ी कामयाबी है। हम सभी को बधाई देते हैं, हमने शानदार बहुमत हासिल किया है। मैंने चुनाव प्रचार के दौरान देखा है कि 3 महीने तक पीएम मोदी ने कभी आराम नहीं किया। दिन-रात उन्होंने प्रचार किया। उन्होंने उसी भावना के साथ शुरुआत की और उसी भावना के साथ खत्म किया। आंध्र प्रदेश में हमने 3 जनसभाएं और 1 बड़ी रैली की और इसने आंध्र प्रदेश में चुनाव जीतने में बहुत बड़ा अंतर पैदा किया।

मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनेगा

चंद्रबाबू नायडू ने मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। उनके नेतृत्व में भारत एक ग्लोबल पावर बनकर उभरा है। नरेंद्र मोदी के सबका साथ-सबका विकास, विकसित भारत और एनडीए की सामूहिक सोच के साथ हम भारत को गरीबी मुक्त देश बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

आज सरकार बनाने का दावा पेश करेगी NDA, थोड़ी देर में शुरू होगी सांसदों की बैठक

'दिल्ली में दोस्ती, पंजाब में कुश्ती और चंडीगढ़ में मस्ती...', भाजपा ने AAP के बयान पर किया पलटवार

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement