Friday, March 29, 2024
Advertisement

मुजफ्फरनगर सड़क हादसा: CM योगी मृतकों को देंगे 2-2 लाख रुपए की आर्थिक मदद, मंडलायुक्त सहारनपुर को दिया जांच का आदेश

मुजफ्फरनगर सड़क हादसा मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए तथा गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद के निर्देश दिए हैं।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 14, 2020 11:03 IST
CM Yogi Adityanath on Uttar Pradesh muzaffarnagar migrant workers Bus accident- India TV Hindi
Image Source : ANI CM Yogi Adityanath on Uttar Pradesh muzaffarnagar migrant workers Bus accident

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रोहाना टोल प्लाजा के पास बुधवार देर रात कथित तौर पर एक रोडवेज बस ने मजदूरों को रौंद दिया, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई है। पंजाब से बिहार जा रहे प्रवासी कामगारों/श्रमिकों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मुजफ्फरनगर में हुई सड़क दुर्घटना को लेकर आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए तथा गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी घायलों का समुचित उपचार कराए जाने और मृतकों के पार्थिव शरीर बिहार भेजने की व्यवस्था करने को कहा है।

सीएम योगी ने मंडलायुक्त सहारनपुर को दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने सभी घायलों का समुचित उपचार कराने तथा मृतकों के पार्थिव शरीर बिहार राज्य भेजने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मंडलायुक्त सहारनपुर को दुर्घटना के कारणों की जांच तथा इसके लिए दोषी का उत्तरदायित्व निर्धारित करने के भी निर्देश दिए हैं।

बता दें कि इस दुर्घटना से सम्बंधित बस के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुजफ्फरनगर के समीप दिल्ली-सहारनपुर राजमार्ग पर तेज गति से आ रही बुधवार रात को एक बस से कुचलकर 6 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement