Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. लोकसभा उपचुनाव: वोटर्स में नहीं दिखा जोश, गोरखपुर में 43 और फूलपुर में 37.39 फीसदी मतदान

लोकसभा उपचुनाव: वोटर्स में नहीं दिखा जोश, गोरखपुर में 43 और फूलपुर में 37.39 फीसदी मतदान

इस बार मतदाताओं में उत्साह की कमी नजर आई, जिसकी वजह से कम लोगों ने मतदान किया...

Reported by: Bhasha
Published : March 11, 2018 19:31 IST
Voters display their voter's ID card at a polling booth for...- India TV Hindi
Voters display their voter's ID card at a polling booth for Phulpur bypoll

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में आज क्रमश: 43 प्रतिशत और 37.39 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम पांच बजे तक चला और यह शांतिपूर्वक संपन्न हो गया।

कार्यालय ने बताया कि गोरखपुर में 43 प्रतिशत और फूलपुर में 37.39 प्रतिशत मतदान हुआ। कार्यालय से संबद्ध एक अधिकारी ने बताया कि कुछ बूथों पर ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के खराब होने की शिकायतें आईं। तत्काल मशीनों को बदल दिया गया।

इस बार मतदाताओं में उत्साह की कमी नजर आई, जिसकी वजह से कम लोगों ने मतदान किया। स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए कडे सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। गोरखपुर लोकसभा सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और फूलपुर सीट से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सांसद थे। दोनों के इस्तीफे के बाद ये सीटें रिक्त हुई थीं।

गोरखपुर में मतदान के बाद योगी ने कहा कि भाजपा को जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है। सपा-बसपा को आड़े हाथ लेते हुए योगी ने कहा कि ये पार्टियां नकारात्मक राजनीति कर रही हैं। ये मोलतोल की राजनीति कर रही हैं और अवसरवादिता की राजनीति में लिप्त हैं।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement