Friday, March 29, 2024
Advertisement

UP: एक सप्ताह में 10 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे, योगी ने अस्पतालों में निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर बनाया खास प्लान

उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में तेजी से बढ़ रही मेडिकल ऑक्सीजन की मांग को लेकर राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने खास प्लान तैयार कर लिया है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 18, 2021 17:57 IST
योगी ने अस्पतालों में निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर बनाया खास प्लान- India TV Hindi
Image Source : PTI योगी ने अस्पतालों में निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर बनाया खास प्लान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में तेजी से बढ़ रही मेडिकल ऑक्सीजन की मांग को लेकर राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने खास प्लान तैयार कर लिया है। योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति के लिए 10 ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित कर रही है। ये संयंत्र राज्य के विभिन्न स्थानों पर स्थापित किए जा रहे हैं।

सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, ये प्लांट एक सप्ताह में बन जाएंगे। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों से कहा है कि वे राज्य में ऑक्सीजन की आपूर्ति और रेमेडिसविर इंजेक्शन की उपलब्धता पर नजर रखें, ताकि ऑक्सीजन और इंजेक्शन की कोई कमी न हो। इस उद्देश्य के लिए एक 24/7 कंट्रोल रूम को सक्रिय किया गया है, जहां अधिकारी दैनिक आधार पर स्टॉक की उपलब्धता की समीक्षा करेंगे। कोविड रोगियों को तत्काल उपचार प्रदान करने के लिए, राज्य सरकार के सहयोग से एचएएल लखनऊ में अवध शिल्पग्राम में सभी सुविधाओं से लैस एक नया कोविड अस्पताल स्थापित करेगा।

चिकित्सा ऑक्सीजन की मांग को पूरा करने के लिये 162 संयंत्रों को मंजूरी : सरकार

स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच चिकित्सा ऑक्सीजन की मांग बहुत बढ़ जाने पर केंद्र ने सभी राज्यों में जन स्वास्थ्य केंद्रों में 162 प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन (पीएसए) ऑक्सीजन संयंत्र लगाने को मंजूरी दी है। पीएसए संयंत्र ऑक्सीजन का उत्पादन करते हैं और अस्पतालों को चिकित्सा ऑक्सीजन की अपनी जरूरत के संदर्भ में आत्मनिर्भर बनने में मदद करते हैं। इनसे चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर नेशनल ग्रिड पर बोझ भी घटेगा। मंत्रालय ने ट्वीट किया कि सभी राज्यों के जन स्वास्थ्य केंद्रों में कुल 162 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र लगाये जाने को सरकार ने मंजूरी दी है। उसने कहा, 'इनसे मेडिकल ऑक्सीजन क्षमता 154.19 एमटी (मीट्रिक टन) बढ़ जाएगी।'

दवाओं और उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही- अमित मोहन प्रसाद

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने रविवार को बताया कि 'आज पूरे प्रदेश में सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया गया। यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि जो बाहर से प्रवासी लोग आ रहे हैं उन्हें क्वारंटीन में रखेंगे। उन सभी का टेस्ट कराया जाएगा पॉजिटिव आने पर उनका क्वारंटीन सेंटर में इलाज किया जाएगा।'  उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि 'अब तक 91,03,334 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है। इनमे से 16,10,320 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी गई है। दवाओं और उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग अपना टीकाकरण जरूर करवाएं।' 

उत्तर प्रदेश के संभल में थाने पर कोरोना वायरस का कहर, 48 घंटे के लिए थाना बंद 

कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप का असर संभल जिले के हयातनगर थाने पर पड़ा है जिसे सात पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने के बाद 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया। संभल के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने रविवार को बताया कि जिले के हयातनगर थाने के सात पुलिसकर्मियों की कोरोना वायरस संक्रमित होने की रिपोर्ट आई है, इसलिए संबंधित दिशानिर्देशों के अनुसार थाने को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी कई पुलिसकर्मियों की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। मिश्र के अनुसार हयातनगर थाने के बंद रहने के दौरान उसका कामकाज सराय तरीन पुलिस चौकी से संचालित किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें:

रेलवे चलाएगा Oxygen Express, मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी तेज

मेडिकल ऑक्सीजन की किल्लत होगी खत्म, सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

दिल्ली में कोरोना से बिगड़ती स्थिति के बीच केजरीवाल ने पीएम मोदी से मांगी मदद

Delhi Corona: कोरोना ऐप में बेड की गलत जानकारी देने पर 2 बड़े प्राइवेट अस्पताल के खिलाफ FIR दर्ज

 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement