Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उत्तर प्रदेश: उन्नाव में झोला छाप डॉक्टर की वजह से 40 लोग हुए HIV से संक्रमित

उत्तर प्रदेश: उन्नाव में झोला छाप डॉक्टर की वजह से 40 लोग हुए HIV से संक्रमित

इस मामले के सामने आने के बाद से उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि मामले की जांज की जा रही है। इस मामले के दोषी और बिना लाइसेंस के प्रैक्टिस कर रहे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 06, 2018 10:57 IST
Uttar-Pradesh-40-HIV-positive-cases-reported-after-quack-uses-same-syringe-at-health-camp-in-Unnao- India TV Hindi
उत्तर प्रदेश: उन्नाव में झोला छाप डॉक्टर की वजह से 20 लोग हुए HIV से संक्रमित

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक झोला छाप डॉक्टर की वजह से 20 लोगों के HIV से संक्रमित होने का मामला सामने आया है। घटना उन्नाव जिले की बांगरमऊ तहसील की है जहां कुछ गांवों में साइकिल पर घूम कर एक झोला छाप डॉक्टर ने लोगों का इलाज किया। बताया जा रहा है कि उस झोला छाप डॉक्टर ने एक ही इंजेक्शन का कथित तौर पर बार-बार इस्तेमाल किया जिससे 40 से भी ज्यादा लोग एचआईवी संक्रमित हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बांगरमऊ थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर कराई है। पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब एक NGO ने हेल्थ कैम्प लगाया। 40 लोगों में HIV संक्रमण की पुष्टि हो गई है।

वहीं यहां के पार्षद दावा किया है कि अगर ठीक से जांच करवाई जाए तो 500 मामले सामने आ जाएंगे। मेडिकल सुपरिडेंटेंड का कहना है कि यहां पर मेडिकल कैंप लगाया गया है जहां पर इन मामलों की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई का फैसला किया जा रहा हैं।

इस मामले के सामने आने के बाद से उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि मामले की जांज की जा रही है। इस मामले के दोषी और बिना लाइसेंस के प्रैक्टिस कर रहे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement