नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर काल मंडरा रहा है। यहां ताबड़तोड़ एनकाउंटर हो रहे हैं और क्राइम की कमर तोड़ी जा रही है। गैंगस्टर पकड़े जा रहे हैं और जो पकड़ में नहीं आ रहे हैं वो मारे जा रहे हैं। प्रदेश में बीते 48 घंटों में ताबड़तोड़ 15 एनकाउंटर हुए हैं जिसमें 24 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक वांटेड ढेर हो गया। लखनऊ से लेकर नोएडा और मेरठ में ताबड़तोड़ एनकाउंटर हुए। लखनऊ में बावरिया गिरोह के डकैतों से कल रात मुठभेड़ हुई जिसके बाद पुलिस चार डकैतों को गिरफ्तार करने में सफल रही। युपी में सीएम योगी ने क्रिमिनल्स को साफ संकेत दे दिया है कि अपराधियों की जगह जेल है।
नोएडा में पकड़े गए दो ईनामी अपराधी
नोएडा के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में शुक्रवार की शाम पुलिस गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी तभी अचानक से एक लग्जरी कार आई। पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन बदमाश रुकने के बजाय भागने लगे। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों की तरफ से गोलीबारी होने लगी। फायरिंग का जवाब पुलिस ने भी दिया। नोएडा में हुए इस एनकाउंटर में दोनों आरोपियों की पहचान अंकित शर्मा और राहुल के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक दोनों ही दस-दस हजार रूपए के ईनामी हैं और हाल ही में दोनों ने एक कारोबारी पर गोलियां बरसाकर लूट की कोशिश की थी। घायल बदमाशों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
मेरठ में फायरिंग में एक बदमाश घायल
लखनऊ और नोएडा ही नहीं मेरठ में भी बदमाशों पर खाकी का कहर बरपा। मेरठ के जागृति विहार एक्सटेंशन में बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक, घायल बदमाश परीक्षितगढ़ के गांव अहमदगढ़ बढ़ला निवासी फखरुद्दीन है। उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं। उस पर 15 हजार का इनाम घोषित था।
हापुड़ में मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी
हापुड़ के नेशनल हाईवे 9 पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाश कार लूट की वारदात को अंजाम देकर आ रहे थे तभी एएसपी के नेतृत्व में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ। भाग रहे बदमाशों ने गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने जांबाजी दिखाते हुए बदमाशों को घायल कर दिया। पुलिस के मुताबिक ये बदमाश हाईवे पर लूट की वारदात को अंजाम देते थे। इन पर दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं।
मुजफ्फरनगर में 25 हजार का वांटेड मारा गया
मुज़फ्फरनगर के मीरापुर में 25 हजार का वांटेड इंद्रपाल मारा गया। उसपर उत्तराखंड और यूपी में कई मुकदमे दर्ज थे। पुलिस ने मौके से 9 एमएम की पिस्तौल और 12 बोर की बंदूक बरामद की है। नोएडा पुलिस और एसटीएफ को गाज़ियाबाद के वांटेड की मीरापुर में होने की खबर मिली थी। एसटीएफ ने मीरापुर पुलिस के साथ तुल्हेड़ी के जंगल में आरोपी को घेरा। पुलिस पर फायरिंग के दौरान जवाबी कार्रवाही में बदमाश को दो गोलियां लगी जिसे बाद में अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस को मारे गये बदमाश की एक और साथी की तलाश है जो मौके से फरार होने में कामयाब हो गया।