Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. पाकिस्तान की तरफ से कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी

पाकिस्तान की तरफ से कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी

बट्टल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया है। इस कार्रवाई में एक जवान घायल हो गया।

Reported By : Manish Prasad Edited By : Amar Deep Published : Jul 23, 2024 6:51 IST, Updated : Jul 23, 2024 7:37 IST
कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम।- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम।

जम्मू: पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के बट्टल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया है। वहीं इस कार्रवाई में एक जवान बुरी तरह से घायल हो गया। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। वहीं क्षेत्र में घना कोहरा होने की वजह से दृश्यता शून्य बनी हुई है। ऐसे में सर्च ऑपरेशन में कठिनाई भी आ रही है। बता दें कि हाल ही में जम्मू इलाके में आतंकी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। हालांकि भारतीय सेना के जवान लगातार कार्रवाई में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में आज एक बार फिर सेना के जवानों ने बट्टल क्षेत्र में कार्रवाई की। 

सुबह तीन बजे की कार्रवाई

बता दें कि सेना की एक टीम ने सुबह तीन बजे ही इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात पाकिस्तान की तरफ से कुछ आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच भारतीय सेना के सतर्क सैनिकों ने 03:00 बजे बट्टल सेक्टर में गोलाबारी के साथ घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को प्रभावी ढंग से उलझाकर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग भी हुई। भारी गोलीबारी के दौरान सेना का एक जांबाज जवान घायल हो गया है। वहीं सेना के द्वारा इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

राजौरी में हुआ हमला

इसके अलावा हाल ही में आतंकवादियों ने सेना की कंपनी पर राजौरी के सुदूर गांव में हमला किया था। पीआरओ डिफेंस जम्मू ने बताया कि सेना और आतंकियों के बीच में फायरिंग चल रही है और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। आतंकियों ने जम्मू के राजौरी जिले के अंतर्गत गुंडा गांव में  सेना की कंपनी पर फायरिंग की है। सेना ने इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया। 

 

 

यह भी पढ़ें- 

ITBP में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, कितनी है वैकेंसी; जानें अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी

आग की चपेट में आया INS ब्रह्मपुत्र, हादसे के बाद एक तरफ झुका, एक नाविक भी लापता

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement