Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. LoC के पास हुआ भीषण बम धमाका, सेना के दो जवान शहीद, 1 की हालत गंभीर

LoC के पास हुआ भीषण बम धमाका, सेना के दो जवान शहीद, 1 की हालत गंभीर

जम्मू कश्मीर में एलओसी के पास भीषण बम धमाका हुआ है, जिसमें सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं। वहीं एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Feb 11, 2025 17:56 IST, Updated : Feb 11, 2025 18:46 IST
Three Army personnel critically injured in explosion near Line of Control in Jammu sector
Image Source : PTI प्रतीकात्मक तस्वीर

जम्मू सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास हुए विस्फोट में सेना के दो जवानों शहीद हो गए और 1 जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को यहां अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास हुए भीषण विस्फोट में सेना के दो जवानों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि सैनिक गश्त कर रहे थे, तभी भट्टल इलाके में विस्फोट हुआ। प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि विस्फोट एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के विस्फोट के कारण हुआ, जिसके बारे में माना जा रहा है कि इसे संदिग्ध आतंकवादियों ने लगाया था। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के तुरंत बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई और विस्तृत जानकारी का इंतजार है। उन्होंने बताया कि घायल सैनिकों को अस्पताल ले जाया गया है और उनकी हालत "गंभीर" बताई गई है।

व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने दी श्रद्धांजलि 

सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने कहा, 'सेना ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी है और तलाशी अभियान जारी है। अखनूर सेक्टर के लालेली में बाड़ के पास गश्त के दौरान संदिग्ध आईईडी विस्फोट की सूचना मिला, जिसके परिणामस्वरूप दो जवान शहीद हो गए। हमारे सैनिकों ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी है और तलाशी अभियान जारी है। व्हाइट नाइट कॉर्प्स दो वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता है और श्रद्धांजलि देता है।'

(इनपुट-पीटीआई)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement