प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (6 जून) को दुनिया के सबसे ऊंचे रेल ब्रिज का उद्घाटन किया। जम्मू कश्मीर के कटरा में यह रेल ब्रिज चिनाब नदी के ऊपर बनाया गया है। इस प्रोजेक्ट की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में हुई थी, लेकिन इसे पूरा होने में कई दशक लग लग गए। पीएम मोदी ने कटरा से हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया। कुछ चुनिंदा लोगों को इस ट्रेन में सफर करने का मौका भी मिला। वंदे भारत ट्रेन में पहले सफर का वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि श्रीनगर से कटरा का सफर कितना रोमांचक होने वाला है।
वंदे भारत ट्रेन से रिकॉर्ड किए गए वीडियो में पहले पुल के ऊपर लगे तिरंगे दिखाई देते हैं। इस दौरान पुल के नीचे नदी का पानी देख पाना लगभग नामुमकिन सा है, क्योंकि पुल की ऊंचाई बहुत ज्यादा है। हालांकि, थोड़ी दूर पर बहती नदी और इसके पानी को देखा जा सकता है। इसके बाद पुल खत्म होता है और ट्रेन टनल के अंदर चली जाती हैं। यहां अंधेरे में यात्रियों को अलग अनुभव मिलता है। ऐसे में यह तय है कि तीन घंटे के सफर के दौरान यात्रियों को हर पल नया अनुभव मिलेगा। मौसम बदलने पर यह सफर और भी बेहतर होगा। यात्री इस सफर के दौरान बर्फबारी का नजारा भी देख पाएंगे।
जम्मू कश्मीर के लिए बेहद अहम है पुल
चिनाब नदी के ऊपर बने इस पुल को बनाते समय मजबूती का भी ध्यान रखा गया है। यह पुल तेज हवा और 5.5 मैग्नीट्यूड तीव्रता का भूकंप झेलने में भी सक्षम है। इससे कटरा से श्रीनगर का रास्ता सिर्फ तीन घंटे में पूरा किया जा सकता है। जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने इस मौके पर पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए बताया कि इससे कश्मीर के लोगों को फायदा होगा। बारिश होने पर हाइवे बंद हो जाते हैं। ऐसे में विमान कंपनियां किराया पांच गुना तक बढ़ा देती हैं। पांच हजार की टिकट 20 हजार में मिलने लगती है। अब रेल ब्रिज बनने से लोगों के पास ट्रेन के जरिए देश के बाकी हिस्सों में जाने का विकल्प होगा। इससे विमान कंपनियों की लूट और मनमानी बंद होगी। इसके अलावा जम्मू कश्मीर का मेवा, सेब और अन्य सामान भी आसानी से देश के अन्य राज्यों में जा सकेगा।