Thursday, April 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. झारखंड की राजधानी रांची में बदमाशों ने बीजेपी नेता को गोलियों से भूना, रिम्स में इलाज के दौरान मौत

झारखंड की राजधानी रांची में बदमाशों ने बीजेपी नेता को गोलियों से भूना, रिम्स में इलाज के दौरान मौत

रांची में बीजेपी नेता अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Mar 26, 2025 18:43 IST, Updated : Mar 26, 2025 20:44 IST
लाल गोले में बीजेपी नेता अनिल टाइगर
Image Source : INDIA TV लाल गोले में बीजेपी नेता अनिल टाइगर

रांचीः झारखंड की राजधानी रांची में बीजेपी नेता अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक रांची में बीजेपी नेता और पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर को बदमाशों ने गोलियों से भून डाला। वारदात कांके थाना क्षेत्र में कांके चौक पर हुई। बीजेपी नेता को इलाज के लिए रिम्स लाया गया जहां उनकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार होने में कामयाब रहे।

डीजीपी बोले- जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी

पुलिस के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारी झारखंड की राजधानी के कांके चौक पर पहुंचे और उन्होंने वहां मौजूद नेता की हत्या कर दी। मृतक की पहचान विपक्षी भाजपा के रांची ग्रामीण इकाई के जिला महासचिव अनिल टाइगर के रूप में हुई है। झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा, ‘‘घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं अनिल टाइगर को व्यक्तिगत रूप से जानता था और मैं आश्वासन देता हूं कि हत्यारे जल्द ही पकड़े जाएंगे।’इस बीच, स्थानीय लोगों ने कांके रोड पर यातायात बाधित कर दिया।

बाबूलाल मरांडी ने की अनिल टाइगर के परिजनों से मुलाकात

झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अनिल टाइगर की हत्या पर शोक जताया है। मरांडी ने रिम्स में जाकर अनिल टाइगर के परिजनों से मुलाकात की और शोक जताया। ट्वीट कर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा रांची ग्रामीण जिला महामंत्री और पूर्व जिला परिषद सदस्य स्व. अनिल टाइगर जी के परिजनों से रिम्स में मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिवार को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें।

बीजेपी ने मांगा सीएम हेमंत सोरेन का इस्तीफा

बाबूलाल मरांडी ने अनिल टाइगर की हत्या को लेकर झारखंड सरकार पर निशाना साधा है। ट्वीट कर मरांडी ने कहा कि भाजपा रांची ग्रामीण जिला महामंत्री और पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर को अपराधियों द्वारा गोली मारे जाने की सूचना से स्तब्ध हूं। अपराधी बेखौफ होकर जनप्रतिनिधियों पर हमला कर रहे हैं। प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, जहां न जनप्रतिनिधि सुरक्षित हैं और न ही आम नागरिक।

उन्होंने कहा कि पुलिस के आफिसर्स जब ज़मीन का धंधा करेंगे और करवायेंगे। ज़मीन दलालों को संरक्षण देंगे तो ऐसी घटनाएं तो होंगी ही। इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। रांची पुलिस को टैग करते हुए मरांडी ने कहा कि पुलिस तत्काल अपराधियों को गिरफ्तार कर कठोरतम कारवाई सुनिश्चित करें।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें झारखण्ड सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement