देवघरः झारखंड के देवघर से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक सुरेश पासवान (60 वर्ष) को गुर्दे और यकृत में संक्रमण का पता चलने के बाद शुक्रवार दोपहर दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। विधायक के करीबी सहयोगी और उनके साथ मौजूद आरजेडी नेता सुमन कुमार देव ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ पासवान पूरी मेडिकल जांच के लिए दिल्ली गए हैं।
विधायक के किडनी और लीवर में इंफेक्शन
आरजेडी नेता ने कहा कि मेडिकल रिकॉर्ड देखने के बाद चिकित्सकों ने बताया कि विधायक के किडनी और लीवर में हल्का इंफेक्शन है और उनका ब्लडप्रेशर और शुगर का स्तर भी थोड़ा बढ़ा हुआ है। वरिष्ठ चिकित्सकों की सलाह पर हमने विधायक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। देव ने कहा कि अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें (पासवान को) आश्वस्त किया है कि चिंता की कोई बात नहीं है और विधायक को जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी।
विधायक की हालत स्थिर
आरजेडी की देवघर जिला इकाई के प्रवक्ता प्रमोद यादव ने कहा कि वह विधायक के लगातार संपर्क में हैं। प्रमोद यादव ने कहा कि विधायक की हालत स्थिर है और हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही देवघर लौट आएंगे।
सुरेश पासवान बोले- जल्द लौटूंगा देवघर
विधायक सुरेश पासवान ने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर बताया कि मेरी तबीयत अस्वस्थ होने के कारण मेरा इलाज दिल्ली के मैक्स अस्पताल में चल रहा है, जहां कुछ समय के लिए भर्ती हूं। आप सभी से दुआओं की दरख़्वास्त है, ताकि जल्द ही स्वस्थ होकर फिर से आप सबके बीच लौट सकूं। बाबा धाम का आशीर्वाद मिलेगा और बहुत जल्द स्वस्थ होकर देवघर वापस लौटूंगा।
अगस्त में झारखंड के दो बड़े नेताओं का निधन
बता दें कि पिछले महीने अगस्त में झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री का निधन हो गया था। उनका इलाज दिल्ली में चल रहा था। वहीं प्रदेश के शिक्षा मंत्री सोरेन की तबीयत खराब होने के चलते दिल्ली में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान अगस्त में उनकी भी मौत हो गई थी।
भाषा इनपुट के साथ