Saturday, April 20, 2024
Advertisement

PSEB 12th result 2020: पंजाब बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड ने सुबह 11 बजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर रिजल्ट जारी किया।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 21, 2020 11:11 IST
पंजाब बोर्ड की 12वीं का...- India TV Hindi
पंजाब बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट जारी

चंडीगढ़: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड ने सुबह 11 बजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर रिजल्ट जारी किया। जिन छात्रों ने PSEB 12वीं की परीक्षाएं दी थीं, वह pseb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रोल नंबर और वेबसाइट पर मांगी गई दूसरी जरूरी जानकारी भरनी होगी।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं
  • Punjab Board 12th Result 2020 का लिंक तलाशें और उसपर क्लिक करें
  • अब एक नया पेज खुलेगा
  • यहां अपना रोल नंबर और मांगी गई दूसरी जरूरी जानकारी भरें
  • जानकारी को सबमिट कर दें
  • अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा
  • रिजल्ट को भविष्य के लिए डाउनलोड भी कर सकते हैं।

गौरतलब है कि इस साल कोरोना वायरस के कारण कई विषयों की परीक्षाएं रद्द की गई थीं। पहले तो इन परीक्षाओं को कराने के लिए स्थिति के बेहतर होने का इंतजार किया गया लेकिन फिर जब कोरोना वायरस के कारण स्थिति और गंभीर होती गई तो परीक्षाओं को रद्द ही कर दिया गया। ऐसे में रिजल्ट आने में भी देरी हुई है। लेकिन, अब छात्रों का रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। बोर्ड ने आज 11 बजे परिणाम जारी कर दिए हैं।

बता दें कि पिछले साल पंजाब बोर्ड की 12वीं में सर्वजोत सिंह बंसल, अमन और मुस्कान ने टॉप किया था। तीनों के 98.89 प्रतिशत अंक थे। नकोदार की रहने वाली मुस्कान साइंस में, फतेहगढ़ साहिब के अमन ने 98.89 आर्ट्स में और लुधियाना के सर्वजोत सिंह बंसल ने कॉमर्स में टॉप किया था। पिछले साल पंजाब बोर्ड की 12वीं में कुल 86.41 प्रतिशत छात्र पास हुए थे।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement