Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. SSC MTS result 2019: 19 लाख छात्रों का इंतजार खत्‍म, घोषित हुए एमटीएस परीक्षा के नतीजे

SSC MTS result 2019: 19 लाख छात्रों का इंतजार खत्‍म, घोषित हुए एमटीएस परीक्षा के नतीजे

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षा देने वाले देश भर के 19 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। एसएससी की पहले चरण की मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 05, 2019 20:33 IST
SSC MTS result 2019 declared- India TV Hindi
Image Source : SSC SSC MTS result 2019 declared

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षा देने वाले देश भर के 19 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। एसएससी ने पहले चरण की मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए है। जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी थी वह एसएससी की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है। गौरतलब है कि एसएससी द्वारा यह परीक्षा इसी साल अगस्त में आयोजित की गई थी।

यह एसएससी की सबसे लोकप्रिय परीक्षाओं में से एक है। आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार इस परीक्षा में करीब 19.18 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। यह परीक्षा 2 अगस्त से 22 अगस्त के बीच आयोजित की गई थी। 39 शिफ्ट में इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। एमटीएस जनरल सेंट्रल सर्विस ग्रुप सी की नॉन गजैटिड नॉन मैनिस्ट्रैरियल पोस्ट है।

बता दें कि इस परीक्षा के परिणाम 25 अक्टूबर को जारी होने वाले थे। लेकिन पहले स्टेज की एग्जाम के रिजल्ट में देरी के कारण दूसरे स्टेड की परीक्षा को भी दोबारा शेड्यूल किया गया। सेकेंड स्टेज की परीक्षा 24 नवंबर को आयोजित की जाएगी। 6 सितंबर 2019 को एसएससी ने इस परीक्षा की आंसर की जारी की थी जिस पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख 12 सितंबर 2019 थी। पहले आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख 11 सितंबर 2019 थी जिसे बढ़ाकर 12 सितंबर 2019 कर दिया गया था।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement