
समय रहते टूटते-झड़ते बालों का ट्रीटमेंट शुरू करना बेहद जरूरी है वरना आप गंजेपन की चपेट में भी आ सकते हैं। अगर आप भी अपने बालों में मौजूद पोषण की कमी को दूर कर उन्हें मजबूत बनाना चाहते हैं, तो आपको औषधीय गुणों से भरपूर इस हेयर पैक का इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिए। आइए करी पत्ते और आंवला से हेयर पैक बनाने के बेहद आसान तरीके के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।
कैसे बनाएं हेयर पैक?
सबसे पहले करी पत्तों को साफ पानी से धो लीजिए। अब आपको करी पत्ते को पीसकर एक पेस्ट तैयार कर लेना है। एक कटोरी में करी पत्ते का पेस्ट और आंवला रस निकाल लीजिए और फिर इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों नेचुरल चीजों का मिक्सचर आपकी हेयर हेल्थ को काफी हद तक इम्प्रूव कर सकता है।
इस्तेमाल करने का तरीका
इस हेयर पैक को अपनी स्कैल्प पर और अपने बालों पर अच्छी तरह से अप्लाई कर लीजिए। लगभग आधे घंटे के बाद आप हेयर वॉश कर सकते हैं। पोषक तत्वों से भरपूर इस हेयर पैक को एक हफ्ते में एक बार यूज किया जा सकता है। अगर आप इस हेयर पैक को रेगुलरली यूज करते हैं, तो आपके बालों को नेचुरली ब्लैक कलर मिल सकता है।
बालों के लिए फायदेमंद
हेयर फॉल प्रॉब्लम को अलविदा कहने के लिए इस हेयर पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस हेयर पैक में मौजूद तत्व आपके बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने में भी कारगर साबित हो सकते हैं। रूसी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इस हेयर पैक को यूज किया जा सकता है। इस हेयर पैक को रेगुलरली यूज करने से बालों को लंबा और घना भी बनाया जा सकता है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।