Friday, November 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. कांच के स्लाइडिंग डोर और खिड़कियों को साफ करने का आसान तरीका, मिनटों में आ जाएगी नई जैसी चमक

कांच के स्लाइडिंग डोर और खिड़कियों को साफ करने का आसान तरीका, मिनटों में आ जाएगी नई जैसी चमक

Tips To Clean Sliding Door Windows: आजकल घरों में स्लाइडिंग दरवाजे और खिड़कियां लगी होती हैं। कांच के स्लाइडिंग डोर और खिड़कियां काफी गंदी हो जाती हैं। इन्हें साफ करने में काफी मुश्किल भी होती है। आज हम आपको कांच के स्लाइडिंग डोर और खिड़कियों को साफ करने का आसान तरीका बता रहे हैं। जिससे आपका काम मिनटों में हो जाएगा।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Oct 12, 2025 01:26 pm IST, Updated : Oct 12, 2025 01:31 pm IST
कांच के स्लाइडिंग दरवाजे और खिड़कियां कैसे साफ करें- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK कांच के स्लाइडिंग दरवाजे और खिड़कियां कैसे साफ करें

फ्लैट्स में स्लाइडिंग डोर और खिड़कियों का चलन है। अमूमन हर घर में स्लाइडिंग दरवाजे और खिड़कियां होती हैं। स्लाइडिंग डोर के कांच को साफ करना काफी मुश्किल हो जाता है। कई बार स्लाइडिंग डोर के ट्रैक में गंदगी जमा हो जाती है। रोजाना इसे साफ करना पड़ता है। अगर आपने इसे साफ नहीं किया तो दरवाजे को बंद करने में भी मुश्किल आ सकती है। हम आपको स्लाइडिंग डोर को साफ करने का आसान तरीका बता रहे हैं। इससे कांच नए जैसा शाइन करने लगेगा और आपका घर एकदम साफ सुथरा दिखाई देने लगेगा।

स्लाइडिंग दरवाजे और खिड़कियों को कैसे साफ करें? (Home Remedies To Clean Sliding Door and Windos) 

अखबार से क्लीन करें- स्लाइडिंग डोर या खिड़कियों को साफ करने का आसान तरीका है कि आप पूरी विंडो पर ग्लास क्लीनर स्प्रे कर दें। अब एक पुराना अखबार या कोई टिशू पेपर लें। इससे कांच को अच्छी तरह से रगड़ कर क्लीन कर लें। कपड़े से कांच को साफ करने से धब्बे पड़ जाते हैं। ग्लास क्लीनिंग के लिए हमेशा पेपर का इस्तेमाल करना चाहिए।

बेकिंग सोडा और विनेगर- अगर ग्लास क्लीनिंग के लिए आपके पास कोई मार्केट वाला लिक्विड नहीं है तो घर में बेकिंग सोडा और विनेगर को मिलाकर एक घोल तैयार कर लें। इस घोल में थोड़ा लिक्विड हैंड वॉश मिला लें। किसी बोतल में इसे भरकर कांच पर छिड़क दें। इससे कांच पर पड़े निशान और दाग धब्बे आसानी से साफ हो जाएंगे।

टिशू पेपर- आप टिशू पेपर या वेट वाइप से भी ग्लास क्लीनिंग कर सकते हैं। वेट वाइप में कुछ और मिलाने की जरूरत नहीं होगी इससे आसानी से शीशे साफ हो जाते हैं। अगर सूखे टिशू पेपर से क्लीन कर रहे हैं तो किसी लिक्विड का इस्तेमाल करते हुए शीशे और खिड़कियां साफ कर लें। इससे नई जैसी शाइन आने लगेगी।

नींबू और साबुन- ग्लास क्लीनिंग के लिए नींबू का इस्तेमाल करना फायदेमंद साबित होता है। आप नींबू का रस निकाल लें और इसमें कोई लिक्विड सोप या सर्फ को पानी में घोल बनाकर मिक्स कर लें। अब इसे विंडो पर छिड़क दें। कांच के दरवाजे इससे एकदम साफ हो जाएंगे। आप इसे कपड़े पर लगाकर साइड्स को भी साफ कर सकते हैं। इससे स्लाइलिंग ट्रैक भी क्लीन हो जाएगा।

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement