Sunday, November 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. Tips to Clean Dirty Marble: घर के मार्बल पर लगेंगे हैं जिद्दी दाग, इन आसान से हैक्स से करें क्लीन, नहीं खर्च करने होंगे पैसे

Tips to Clean Dirty Marble: घर के मार्बल पर लगेंगे हैं जिद्दी दाग, इन आसान से हैक्स से करें क्लीन, नहीं खर्च करने होंगे पैसे

Tips to Clean Dirty Marble: मार्बल पर लगे जिद्दी दागों को साफ करने के लिए आप घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं। यहां हम कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल फ्लोर क्लीनर के तौर पर कर सकते हैं। यहां जान लें फ्लोर क्लीन करने के इजी हैक्स।

Written By: Ritu Raj
Published : Oct 12, 2025 10:13 am IST, Updated : Oct 12, 2025 10:13 am IST
Tips to Clean Dirty Marble- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Tips to Clean Dirty Marble

Tips to Clean Dirty Marble: दिवाली की साफ सफाई शुरू हो चुकी है। हर घर में जोरों से सफाई का काम चल रहा है। औरतें यही चाहती हैं कि घर का हर कोना चमके। खासकर घर में लगे मार्बल। मार्बल घर की सुंदरता को और भी बढ़ा देते हैं। ऐसे में इनकी साफ सफाई करना भी बेहद जरूरी है। क्योंकि अगर इसकी समय समय पर सफाई न की जाए तो मार्बल पर काले दाग पड़ जाते हैं। मार्बल की सफाई के लिए लोग कई तरह के फ्लोर क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर फ्लोरल बिल्कुल नया सा चमका सकते हैं।

How to clean Dirty Marble in Hindi

बेकिंग सोडा

मार्ब फ्लोर क्लीन करने के लिएआप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को दाग वाली जगह पर लगाएं। इसे 24 घंटे या कम से कम कई घंटों तक लगा रहने दें, ताकि यह दाग को सोख ले। सूखने के बाद, इसे खुरच कर हटाएं और फिर साफ़ पानी से पोंछ लें। ऐसा करने से मार्बल बिल्कुल नए से चमकेंगे।

नींबू का रस

घर में लगे मार्बल की सफाई करने के लिए आप नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक बाल्टी पानी में चार-पांच नींबू का रस निचोड़ दें। फिर इससे मार्बल के फर्श की सफाई करें। ऐसा करने से मार्बल पर जमी गंदगी और दाग-धब्बे हट जाएंगे।

बेकिंग सोडा-नींबू

इसके लिए आधी बाल्टी पानी में तीन-चार चम्मच बेकिंग सोडा और दो-तीन नींबू का रस मिला लें। फिर इस घोल से मार्बल के फर्श पर पोछा लगाएं। ऐसा करने से मार्बल बिल्कुल नए से चमक उठेंगे।

सिरका

मार्बल के फर्श को साफ करने के लिए आप सिरका का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आधा बाल्टी पानी में आधा कप विनेगर मिलाएं। फिर कपड़े को डुबोकर मार्बल फर्श पर पोछा लगाएं।  

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement