Saturday, November 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. How To Clean Old Steel Vessel: काले जंग लगे स्टील के बर्तन नहीं हो रहे साफ तो करें ये काम, मिनटों में चमकने लगेंगे पुराने बर्तन

How To Clean Old Steel Vessel: काले जंग लगे स्टील के बर्तन नहीं हो रहे साफ तो करें ये काम, मिनटों में चमकने लगेंगे पुराने बर्तन

काले जंग लगे पुराने स्टील के बर्तन अगर साफ नहीं हो रहे तो आप ये आसान और कारगर तरीके अपना सकते हैं। मिनटों में आपके पुराने बर्तन फिर से चमकने लगेंगे।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Oct 13, 2025 09:51 am IST, Updated : Oct 13, 2025 09:53 am IST
पुराने स्टील के बर्तन कैसे साफ़ करें:- India TV Hindi
Image Source : YOUTUBE - @ AADI HOME पुराने स्टील के बर्तन कैसे साफ़ करें

स्टील के बर्तन का हमारी रसोईघर में खूब इस्तेमाल किया जाता है। ज़्यादातर घरों में खाना बनाने के लिए स्टील के बर्तनों का इस्तेमाल किया जाता है। घर में रसोई के स्टोरेज के लिए भी स्टील के बड़े बड़े बर्तनों का ही इस्तेमाल किया जाता है। स्टील के बर्तनों का इस्तेमाल करते करते अक्सर उनमे जंग लग जाता है और वे गंदे हो जाते हैं। लाख कोशिशों के बाद भी उसमें लगे जंग साफ़ नहीं होते यहीं। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन घरेलु नुस्खें लेकर आए हैं। इन नुस्खों की मदद से आप स्टील के पुराने से पुराने बर्तनों में लगे जंग को आसानी से साफ कर सकते हैं।

काले जंग लगे स्टील बर्तन साफ करने के आसान उपाय

  • नींबू और नमक: स्टील के बर्तनों से जंग हटाने के लिए नींबू बेहद फायदेमंद है क्योंकि इसमें मौजूद सिट्रिक एसिड जंग को घोलने में मदद करता है। एक नींबू लें और उसे आधा काट लें। नींबू के कटे हुए हिस्से पर थोड़ा नमक छिड़कें। इस नींबू से जंग लगे हिस्से को अच्छी तरह रगड़ें। 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से धो लें, जंग उतर जाएगी और चमक आ जाएगी।

  • सिरका और बेकिंग सोडा: स्टील के बर्तनों को साफ करने के लिए एक कटोरी में बराबर मात्रा में सफेद सिरका और पानी मिलाएं। इस घोल में जंग लगे बर्तन को 15-20 मिनट तक भिगोकर रखें। फिर बर्तन से बाहर निकालकर ऊपर बेकिंग सोडा छिड़कें। अब, स्क्रब या स्पंज से जोर लगाकर रगड़ें, जंग जल्दी हट जाएगी। 

  • बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट: स्टील के बर्तनों से जंग की साफी करने में बेकिंग सोडा भी बेहद फायदेमंद हैं। बेकिंग सोडा और थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को जंग लगे हिस्सों पर लगाएं। 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर स्पंज से रगड़कर साफ करें। पानी से धोकर सुखा लें।

  • टमाटर का रस: स्टील के बतर्न पर जंग लगे हिस्से पर टमाटर का रस लगाएं और फिर 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। तय समय के बाद स्क्रब से साफ करें और पानी से धो लें। जंग लगने से बचाने के लिए बर्तन को धोकर सूखे कपड़े से पोंछ लें। 

 

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement