Saturday, June 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. सुबह के नाश्ते में बना लें मीठा पोहा, खाने में आ जाएगा स्वाद, रेसिपी होगी मिनटों में तैयार, नोट करें विधि

सुबह के नाश्ते में बना लें मीठा पोहा, खाने में आ जाएगा स्वाद, रेसिपी होगी मिनटों में तैयार, नोट करें विधि

अगर आप नाश्ते में रोज एक ही टाइप के पोहे को खाकर थक गए हैं तो आपको मीठा पोहा ज़रूर ट्राई करना चाहिए। ये बेहद टेस्टी होता है चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : May 12, 2025 23:21 IST, Updated : May 12, 2025 23:21 IST
मीठा पोहा
Image Source : SOCIAL मीठा पोहा

सुबह के नाश्ते में पोहा खाना बेहद ही आम बात है। ये फाइबर से भरपूर नाश्ता दिनभर पेट को भरा हुआ रखता है और भूख कंट्रोल करने में मदद करता है। इसे खाना शरीर के लिए एनर्जी देने वाला है और ये पाचन क्रिया को तेज करता है। पर अगर आप नाश्ते में रोज एक ही टाइप के पोहे को खाकर थक गए हैं तो आपको मीठा पोहा (how to make meetha poha in hindi)ट्राई करना चाहिए। ये बेहद टेस्टी होता है और अलग ही। इसे बच्चे भी खूब खाना पसंद करते हैं। तो, अगर आपने अभी तक कभी मीठा पोहा नहीं खाया या इसकी रेसिपी नहीं ट्राई की है तो इसे एक बार जरूर ट्राई करें। जानते हैं इसे बनाने का तरीका।

मीठा पोहा बनाने के लिए सामग्री: Ingredients for making meetha Poha:

एक कप पोहा, आधी टुकड़े में दालचीनी, एक टुकड़ा गुड़, आधा चम्मच काली सरसों, करी पत्ता, दो हरी मिर्च

मीठा पोहा बनाने का तरीका: How to make sweet poha?

  • पहला स्टेप: मीठा पोहा बनाने के लिए गैस ऑन करें और उसपर एक कड़ाही रखें। जब कड़ाही गर्म हो जाए तब इसमें थोड़ा सा तेल और काली सरसों के दाने और हरी मिर्च डालें। इसके बाद इसमें करी पत्ता डालें और गुड़ डाल लें। जब ये पिघलने लगे तो इसमें थोड़ा सा पानी डालें और इसे मिक्स करें। 

  • दुसरा स्टेप: जब ये अच्छी तरह से मिक्स हो जाए तो इसके अंदर लाल मिर्च पाउडर डालें और फिर हल्का पकने दें। अब इसमें भिगोया हुआ पोहा डालें। सबको अच्छी तरह से पकने दें। मिलाएं और फिर इसमें पोहा डालें। हल्का सा धनिया पत्ता काटकर मिलाएं।  

तो, अगर आपने आजतक इस पोहा रेसिपी को ट्राई नहीं किया है इस बार जरूर ट्राई कर के देख लें। इसका स्वाद अगर आपको अच्छा लगेगा तो आप इसे खुद बार-बार बनाकर खाएंगे।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement