Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. प्रेमियों के लिए स्पेशल कैलेंडर, नोट कर लें तारीख और दिन, एक दिन भी भूले तो सालभर सुनने पड़ेंगे ताने

प्रेमियों के लिए स्पेशल कैलेंडर, नोट कर लें तारीख और दिन, एक दिन भी भूले तो सालभर सुनने पड़ेंगे ताने

Valentine Week 2025 Dates: प्यार करने वालों के लिए फरवरी का महीना और उसकी तारीख बेहद खास होती हैं। जल्द ही वैलेंटाइन वीक शुरू होने वाला है। इसलिए बिना देरी किए नोट कर लें किस दिन क्या गिफ्ट देना और कैसे अपने लव पार्टनर को इंप्रेस करना है?

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Feb 05, 2025 08:01 pm IST, Updated : Feb 05, 2025 08:01 pm IST
Valentine Week 2025- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Valentine Week 2025

बसंत के आगमन के साथ मौसम खुशनुमा हो जाता है, फिजा में प्यार का रंग घुलने लगता है। प्यार का ये अहसास फरवरी में और भी खास हो जाता है क्योंकि इस महीने में प्रेमी-प्रेमिकाओं का सबसे बड़ा त्योहार वैलेंटाइन डे आता है। इस दिन लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं। जो बात सालों से दिल में छुपी होती है उसे अपने चाहने वाले को बयां करते हैं। अगर आप भी ऐसे ही किसी खास मौके का इंतजार कर रहे हैं तो 14 फरवरी वैलेंटाइन डे आपके लिए बेस्ट है। 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो रही है। आप हर रोज किसी न किसी बहाने से अपने चाहने वाले को इंप्रेस कर सकते हैं। हां इसके लिए आपको वैलेंटाइन वीक की हर तारीख और डे याद रखना जरूरी होगा। आइये जानते हैं कब से शुरू हो रहा है वैलेंटाइन वीक और किस दिन क्या गिफ्ट देते हैं?

वैलेंटाइन वीक 2025 (Valentine Week 2025 Days List)

  • 7 फरवरी रोज डे (Rose Day 2025)- वैलेंटाइन वीक की शुरूआत रोज डे के साथ होती है। इस दिन आप अपने चाहने वाले को गुलाब का फूल दे सकते हैं। गुलाब को प्यार का प्रतीक माना जाता है। एक-दूसरे को Rose देने के साथ ही वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो जाती है। 

  • 8 फरवरी प्रपोज डे (Propose Day 2025)- वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन होता है प्रपोज डे, इस दिन आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। आप जिसे प्यार करते हैं उसे अपनी फीलिंग बता सकते हैं।

  • 9 फरवरी चॉकलेट डे (Chocolate Day 2025)- वैलेंटाइन वीक के तीसरा दिन होता है चॉकलेट डे। इस दिन आप किसी को चॉकलेट देकर अपनी फीलिंग शेयर कर सकते हैं। कपल्स एक-दूसरे को चॉकलेट्स गिफ्ट कर सकते हैं और रिश्ते में प्यार की मिठास ला सकते हैं।

  • 10 फरवरी टेडी डे (Teddy Day 2025)- वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन होता है टेडी डे, इस दिन अपनी फीमेल पार्टनर को खास गिफ्ट दे सकते हैं। कोई प्यारा सा खूबसूरत टेडी आपके दिल की बात उन तक पहुंचा सकता है। आप किसी फीमेल फ्रेंड को भी टेडी गिफ्ट कर सकते हैं।

  • 11 फरवरी प्रॉमिस डे (Promise Day 2025)- प्यार में कसमें खाने का दिन होता है प्रॉमिस डे, जी हां वैलेंटाइन वीक में पांचवा दिन प्रॉमिस डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन रिश्ते को मजबूत बनाने की कसमें खा सकते हैं।

  • 12 फरवरी हग डे (Hug Day 2025)- जो लफ्ज बयां नहीं कर सकते वो काम प्यार की एक झप्पी कर सकती है। वैलेंटाइन वीक में छठा दिन होता है हग डे। आप किसी अपने खास को गले लगा सकते हैं और प्यार का अहसास करवा सकते हैं।

  • 13 फरवरी किस डे (Kiss Day 2025)- वैलेंटाइन वीक में 7वां दिन होता है किस डे। इस दिन आप पार्टनर को Kiss कर सकते हैं। किसी फीमेल को माथे पर किस करने से उसके दिल की बात जुबां पर ला सकते हैं।

  • 14 फरवरी वैलेंटाइन डे (Valentine Day 2025)- पूरे 7 दिन तक प्यार जताने के बाद वैलेंटाइन डे का सबसे खास दिन आता है। वैलेंटाइन डे के दिन आप एक दूसरे को प्यार का अहसास कराएं। इस दिन को खास बनाने के लिए कुछ प्लान करें। अपने पार्टनर को सरप्राइज दें। साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करें और एक दूसरे को I Love You जरूर कहें।

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement