Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. कोल्ड्रिफ कफ सिरप कांड: आरोपी रंगनाथन को 10 दिन की पुलिस रिमांड, वकीलों ने की धक्का-मुक्की

कोल्ड्रिफ कफ सिरप कांड: आरोपी रंगनाथन को 10 दिन की पुलिस रिमांड, वकीलों ने की धक्का-मुक्की

कोर्ट ने आरोपी रंगनाथन को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। वहीं, वकीलों ने आरोपियों के साथ धक्का-मुक्की की और उन्हें फांसी देने की मांग की।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Shakti Singh Published : Oct 10, 2025 07:40 pm IST, Updated : Oct 10, 2025 11:46 pm IST
Cough Syrup accused- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT रंगनाथन की पुलिस में पेशी

मध्य प्रदेश में खांसी की जहरीली दवा बेचकर 23 बच्चों को मौत की नींद सुलाने वाले आरोपी जेल के पीछे जा चुके हैं। शुक्रवार को कोल्ड्रिफ कफ सिरप कांड के आरोपी गोवर्धन रंगनाथन को परासिया कोर्ट ने 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। जब आरोपियों को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था, तब वकीलों ने उनके साथ धक्का-मुक्की और गाली गलौज भी की। कई वकीलों ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की भी मांग की।

आरोपियों की पेशी के दौरान परासिया कोर्ट में जमकर हंगामा हुआ। जहरीली दवा बनाने वाले रंगनाथन को कोर्ट परिसर में वकीलों ने घेर लिया और मुरादाबाद के लगाए नारे लगाए। जहरीले कफ सिरप कोल्ड्रिफ से 23 मासूमों की मौत के बाद एमपी पुलिस ने श्रीसन फार्मास्युटिकल कंपनी के मालिक गोवर्धन रंगनाथन को गिरफ्तार कर लिया है और शनिवार को परासिया कोर्ट में आरोपी को पेश किया गया। प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट शैलेंद्र उइके की अदालत ने आरोपी को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

आरोपी के साथ धक्का-मुक्की

आरोपी की पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में वकीलों और लोगों ने जोरदार विरोध किया। आरोपी के साथ धक्का-मुक्की की कोशिश हुई और वकीलों ने मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। वकीलों ने इस दौरान पुलिस अभिरक्षा में लाए गए रंगनाथन को घेर लिया जिस पर सुरक्षा बढ़ानी पड़ी। एमपी पुलिस का विशेष जांच दल रंगनाथन से पूछताछ कर रहा है। आरोपी को सुबह पुलिस हवाई जहाज से नागपुर होते हुए परासिया लाई थी और थाने में रखा गया था। कोर्ट ने अब उसे दस दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।

पुलिस का बयान

जबलपुर जोन के आईजी प्रमोद वर्मा ने बताया, "कांचीपुरम स्थित इस फैक्ट्री में बने कफ सिरप से छिंदवाड़ा में हुई 24 बच्चों की मौत के मामले में चेन्नई से हमारी एसआईटी टीम फैक्ट्री के मालिक को गिरफ्तार करके यहां ले आई है। आज कोर्ट ने आगे की जाँच के लिए 10 दिन की पुलिस रिमांड मंजूर कर ली है।"

यह भी पढ़ें-

पुलिस ने इतना मारा कि छात्र ने तोड़ दिया दम, क्रूरता का Video आया सामने

काम के दौरान कर्मचारी को अचानक आया अटैक, मोबाइल चलाता रहा मालिक, ये Video देखकर दहल उठेंगे

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement