Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. जमीनी विवाद में महिला की सरेआम दबंगई, भीड़ के सामने ही दुकान में लगा दी आग; देखें Video

जमीनी विवाद में महिला की सरेआम दबंगई, भीड़ के सामने ही दुकान में लगा दी आग; देखें Video

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक महिला ने दुकान में आग लगा दी। वहां मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे लेकिन किसी ने आग बुझाने का प्रयास नहीं किया। वहीं आग लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Edited By: Amar Deep
Published : May 25, 2024 10:16 IST, Updated : May 25, 2024 10:16 IST
महिला ने दुकान में लगाई आग।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV महिला ने दुकान में लगाई आग।

शहडोल: जिले में एक महिला की दबंगई का मामला सामने आया है। महिला की दबंगई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, महिला ने सबके सामने एक दुकान में आग लगा दी। लोग मौके पर वीडियो बनाते रहे, लेकिन ने आग बुझाने की जहमत नहीं उठाई। देखते ही देखते पूरी दुकान जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है। महिला का कहना है कि जिस जमीन पर यह दुकान बनाई गई है वह उसके स्वामित्व की है, जबकि दुकानदार का कहना है कि यह जमीन उसकी है। 

जमीन को लेकर था विवाद

बता दें कि जमीनी विवाद में मालिकाना हक को लेकर मामला न्यायालय अथवा कानून के जरिए सुलझाने के बजाय दबंग महिला ने सीधे जाकर दुकान में आग लगा दी। दुकान में आग लगाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दबंग महिला गाली-गलौज करते हुए दुकान के एक साइड में जाती है, जहां हरे रंग का पर्दा लगा हुआ है। वहीं पर महिला आग जलाती है और देखते ही देखते पर्दे से फैलकर पूरी दुकान में आग लग जाती है। इस बीच लोग दूर से खड़े होकर तमाशबीन बने नजर आ रहे हैं। कई लोग यह चिल्लाते हुए भी सुने गए कि भागो-भागो दुकान में गैस सिलेंडर रखा हुआ है, विस्फोट होगा।

दुकानदार ने दर्ज कराई शिकायत

आग लगने के बाद लोग वहां से अपनी जान-माल की सुरक्षा में भागते हुए दिखे, लेकिन किसी ने भी दुकान में लगी आग को बुझाने का कोई प्रयास नहीं किया। इस संबंध में ब्यौहारी थाना प्रभारी मोहन पड़वार ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित दुकानदार सौखी लाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि पूनम मिश्रा ने उसकी दुकान में आग लगा दी है। आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है। पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया और जांच के बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। (इनपुट- विशाल खण्डेलवाल)

यह भी पढ़ें- 

दर्दनाक! ...जब पत्नी की अंगूठी और मंगलसूत्र देख सहम गया पति, डोंबिवली हादसे ने छीन ली हंसते परिवार की रौनक

शर्मनाक! शख्स ने लाठियों और ईंट से मारकर की मां की हत्या, शव को पेड़ से लटकाया; पुलिस ने बताई हैरान कर देने वाली वजह

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement