Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. यूट्यूब पर डाले जा रहे थे चाइल्ड पोर्नोंग्राफी के कंटेंट, मुंबई में साइबर सेल ने दर्ज की FIR

यूट्यूब पर डाले जा रहे थे चाइल्ड पोर्नोंग्राफी के कंटेंट, मुंबई में साइबर सेल ने दर्ज की FIR

महाराष्ट्र साइबर सेल ने चाइल्ड पोर्नोंग्राफ़ी को लेकर यूट्यूब और निजी यूट्यूब चैनल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी।

Reported By : Suraj Ojha Edited By : Mangal Yadav Published : Jan 11, 2024 22:52 IST, Updated : Jan 11, 2024 23:09 IST
यूट्यूब- India TV Hindi
Image Source : ANI यूट्यूब

महाराष्ट्र के मुंबई में साइबर सेल ने एक यूट्यूब चैनल और यूट्यूब के खिलाख चाइल्ड पोर्नोग्राफ़ी मामले में मुकदमा दर्ज किया है। सूत्रों ने बताया की राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने महाराष्ट्र साइबर सेल को जानकारी दी थी कि एक यूट्यूब चैनल पर चाइल्ड पोर्नोग्राफ़ी जैसे कंटेंट डाले गये हैं। उस चैनल पर चार साल की नाबालिग लड़की के साथ एक ऐसा वीडियो डाला गया था जो कि अश्लील था। इसके बाद महाराष्ट्र साइबर सेल में यूट्यूब और एक यूट्यूब चैनल के खिलाफ IPC की धारा 509, और पॉस्को की धारा 15, 19 और IT की धारा 67 B के तहत मामला दर्ज की है।

अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई

एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने 8 जनवरी को पुलिस अधीक्षक साइबर सेल को एक नोटिस जारी कर जांच के लिए कहा था। आयोग ने बताया कि यूट्यूब पर यौन शोषण के वीडियो डाले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि साइबर सेल के अधिकारियों ने जांच शुरू की और पाया कि चैनल का संचालन महाराष्ट्र के पालघर जिले के एक निवासी द्वारा किया जा रहा था। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

वीडियो में महिला भी दिखी 

आयोग ने कहा कि यूट्यूब पर सीएसएएम चलन चिंताजनक है। इन वीडियो में नाबालिगों सहित दर्शकों की संख्या अधिक है। एक वीडियो में एक महिला को अपने नाबालिग बच्चे के साथ अश्लील हरकत करते देखी गई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement