Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. कारगिल की लड़ाई लड़ी, फौज में बिताए 16 साल, पुणे में हकीमुद्दीन से भीड़ ने मांगा नागरिकता का प्रमाण

कारगिल की लड़ाई लड़ी, फौज में बिताए 16 साल, पुणे में हकीमुद्दीन से भीड़ ने मांगा नागरिकता का प्रमाण

पुणे में बीते दिनों भारतीय सेना से रिटायर्ड हो चुके बुजुर्ग से नागरिकता साबित करने के लिए प्रमाण मांगा गया। इस मामले में अब पुणे पुलिस के कमिश्नर ने कहा है कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Jul 31, 2025 09:22 am IST, Updated : Jul 31, 2025 09:22 am IST
Fought the Kargil war spent 16 years in the army mob in Pune asked Hakimuddin for proof of citizensh- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV रिटायर्ड फौजी हकीमुद्दीन के भतीजे शमशाद की तस्वीर

पुणे में एक रिटायर्ड फौजी से नागरिकता साबित करने के लिए जबरन दस्तावेज मांगने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुणे के पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि घर के बाहर नारेबाजी करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के सीनियर अफसरों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें ये भरोसा दिलाया गया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। आरोप है कि 26 जुलाई की देर रात 30 से 40 लोगों ने रिटायर्ड सिपाही हकीमुद्दीन शेख के घर का घेराव कर दिया और उनसे दस्तावेज की मांग की। 

सेना के रिटायर्ड अधिकारी से मांगा गया नागरिकता का सबूत

दरअसल पुणे के रहने वाले हकीमुद्दीन शेख सेना से रिटायर हो चुके हैं। उन्होंने कारगिल युद्ध में पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। मंगलवार की रात कुछ लोग उनके घर आए और नागरिकता का सबूत मांगने लगे। पुणे के चंदन नगर में रहने वाले हकीमुद्दीन ने कहा कि जिस वक्त लोगों ने उनके घर का घेराव किया उस वक्त लोकल पुलिस भी उनके साथ थी, लेकिन वो उपद्रवियों का साथ देती रही। साल 2000 में सेना से रिटायर होने के बाद 2013 में हकीमुद्दीन अपने मूल निवास प्रतापगढ़ लौट गए, लेकिन उनका परिवार पुणे में ही रहता है।

डीसीपी ने दी सफाई

पुणे पुलिस के डीसीपी सोमय मुंडे ने कहा कि पुलिस को इलाके में संदिग्ध अवैध प्रवासी होने की सूचना मिली थी। हमारी टीम ने वहां जाकर उनसे दस्तावेज मांगे, जिससे एक बार जब ये साफ हो गया कि वो भारतीय हैं तो हमने उन्हें जाने दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस किसी तीसरे पक्ष के साथ मौके पर नहीं गई थी। हमारे पास इस पूरी घटना का वीडियो है। बता दें कि हकीमुद्दीन 16 साल तक भारतीय सेना का हिस्सा रह चुके हैं और साल 1984 में वो सेना की 269वीं इंजीनियर रेजिमेंट में शामिल हुए थे। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement