Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Lok Sabha Elections 2024: प्रकाश अम्बेडकर ने अपने 5 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की, जानें किसे कहां से मिला टिकट

Lok Sabha Elections 2024: प्रकाश अम्बेडकर ने अपने 5 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की, जानें किसे कहां से मिला टिकट

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है। सभी पॉलिटिकल पार्टियां अपनी चुनावी तैयारियों में लगी हुई हैं। इस बीच प्रकाश अम्बेडकर की पार्टी वंचित बहुजन आघाडी की तरफ से अपने 5 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी गई है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Apr 02, 2024 23:18 IST, Updated : Apr 02, 2024 23:24 IST
प्रकाश अम्बेडकर की पार्टी ने अपने 5 उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की - India TV Hindi
Image Source : FILE प्रकाश अम्बेडकर की पार्टी ने अपने 5 उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की

Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा के पास आते-आते राजनीतिक गलियारे में जोरों की हलचल शुरू हो चुकी है। साथ ही सभी छोटी बड़ी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रहे हैं। ऐसे में प्रकाश अम्बेडकर की पार्टी वंचित बहुजन आघाडी ने लोकसभा के लिए अपने 5 और उमीदवारों की लिस्ट जारी की है। साथ ही वंचित बहुजन आघाड़ी यानी VBA ने बारामती सीट से सुप्रिया सुले को समर्थन देने का ऐलान भी किया है। बता दें कि वंचित बहुजन आघाड़ी (VBA ) की तरफ से अब तक कुल 24 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो चुकी है।

किसको कहां से मिला है टिकट 

प्रकाश अम्बेडकर की पार्टी वंचित बहुजन आघाडी द्वारा जारी की गई नई लिस्ट में अविनाश भोसीकर, बाबसाहेब भुजंगराव उगले, अफसर खान, वसंत मोरे और मंगलदास बांदल के नाम शामिल है। 

  • अविनाश भोसीकर को नांदेड़ लोकसभा सीट से टिकट मिला है। 
  • बाबसाहेब भुजंगराव उगले को परभणी लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है। 
  • अफसर खान को औरंगाबाद लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है। 
  • वसंत मोरे को पुणे लोकसभा सीट से टिकट दिया है।  
  • मंगलदास बांदल को शिरूर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। 

जारी की गई उम्मीदवारों की लिस्ट

Image Source : FILE
जारी की गई उम्मीदवारों की लिस्ट

अकोला सीट से खुद चुनावी मैदान में हैं प्रकाश आंबेडकर 

जानकारी दे दें कि प्रकाश आंबेडकर खुद अकोला सीट से चुनाव मैदान में हैं। इससे पहले वीबीए की तरफ से हिंगोली, लातुर, सोलापुर, माधा, सतारा, धुले, हटकांगले, रावेर, जालना, मुंबई उत्तर मध्य और रत्नीगिरी-सिद्धुदुर्ग लोकसभा सीट पर उम्मीदवार उतारे थे। इन सीटों पर वीबीए ने हिंगोली से डॉ बीडी चव्हाण, लातुर से नरसिंह राव उदगीरकर, सोलापुर से राहुल काशीनाथ गायकवाड, माढा से रमेश नागनाथ बारस्कर, सतारा से  मारुति धोडीराम जानकर,  हातकणंगले से दादासाबेब उर्फ ​​दादागौड़ा, जालना से प्रभाकर देवमन बाकले, मुंबई उत्तर मध्य से अबुल हसन खान, रावेर से संजय पंडित ब्राह्मणे और रत्नागिरी-सिंधुगढ़ काका जोशी की उम्मीदवारी की लिस्ट जारी की थी। 

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: गुलाम नबी आजाद अनंतनाग-राजौरी से लड़ेंगे चुनाव, DPAP ने की घोषणा

प्यार या पागलपन! इश्क के चक्कर में नीट की छात्रा ने रच डाली अपनी ही झूठी किडनैपिंग की कहानी; मांगी 30 लाख की फिरौती

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement