Friday, April 26, 2024
Advertisement

महाराष्ट्र कोरोना वायरस: आज 5318 केस आए, 4430 लोगों को किया गया डिस्चार्ज

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। महाराष्ट्र में शनिवार (27 जून) को कोरोना के 5318 नए मरीज सामने आए, जबकि 4430 लोगो को डिस्चार्ज किया गया और 167 लोगों की मौत हो गई।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 27, 2020 22:29 IST
maharashtra coronavirus latest Update news - India TV Hindi
Image Source : PTI maharashtra coronavirus latest Update news 

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। महाराष्ट्र में शनिवार (27 जून) को कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 5,318 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,59,133 हो गई जबकि मौत के 167 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 7,273 हो गया। 

राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में  67,600 एक्टिव केस हैं। राज्य में अबतक कुल 84,245 लोग कोरोना से इलाज के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं जबकि यहां अबतक कोरोना से 7273 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 15 अन्य ऐसे मरीज हैं हैं जिनकी अन्य कारणों से मौत हुई है। महाराष्ट्र में कोरोना का रिकवरी रेट 52.94 प्रतिशत है जबकि कोरोना से मृत्यु दर 4.57 प्रतिशत है। 

प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि एक दिन में सर्वाधिक मामले इससे पहले शुक्रवार को सामने आए थे जब 5,024 संक्रमित मरीज मिले थे। अधिकारी ने बताया कि दिन में 4,430 लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या 84,245 हो गई है। अब तक 8,96,874 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के लिए जांच की गई है। अधिकारी ने बताया कि शनिवार को सामने आए मौत के 167 मामलों में से 86 मौत बीते 48 घंटों के दौरान हुईं जबकि अन्य की मौत पहले हुई थी। प्रदेश में लोगों के ठीक होने की दर 52.94 प्रतिशत है जबकि महामारी के कारण मृत्युदर 4.57 प्रतिशत है।

मुंबई में 1,460 नए COVID19 मामले सामने आए हैं और 41 मौतें हुई हैं, कुल मामलों की संख्या 73,747 और मरने वालों की संख्या 4,282 है। शहर में सक्रिय मामलों की संख्या 27,134 है। ग्रेटर मुंबई नगर निगम ने ये जानकारी दी है।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 5,65,161 लोग घर पर पृथकवास में हैं जबकि 36,925 संस्थागत पृथकवास में। मुंबई में शनिवार को संक्रमण के 1,402 नए मामले सामने आए जबकि पुणे में 429 और औरंगाबाद में 137 नए मरीज मिले। मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर) में ठाणे शहर में 410 नए मामले सामने आए जबकि कल्याण-डोंबिवली में 514 मामले मिले। मुंबई में ही 64 लोगों की मौत का मामला सामने आया। एमएमआर में शनिवार को सबसे ज्यादा 3,479 नए मामले सामने आए जिसके बाद इस क्षेत्र में संक्रमितों की कुल संख्या 1,15,385 हो गई। 

राज्य स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य में अबतक 8,96,874 सैंपल लिए गए हैं जिसमें 1,59,133 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बात करें मुंबई की तो यहां करोना संक्रमण के कुल मामले 74252 तक पहुंच गए हैं, जिसमें 27631 कोरोना के एक्टिव केस हैं, 42329 लोग अबतक कोरोना से ठीक हो चुके हैं जबकि 4284 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। थाणे में कोरोना के अबतक कुल मामले 32735 दर्ज किए गए हैं, जिसमें 18113 एक्टिव केस, 13802 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। ठाणे में अबतक 819 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement