Sunday, June 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. क्या साथ आने वाले हैं एकनाथ शिंदे और राज ठाकरे? शिवतीर्थ पर पहुंचे शिवसेना के नेता

क्या साथ आने वाले हैं एकनाथ शिंदे और राज ठाकरे? शिवतीर्थ पर पहुंचे शिवसेना के नेता

महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर से अटकलों का दौर शुरू हो चुका है। सवाल हो रहे हैं कि क्या एकनाथ शिंदे और राज ठाकरे एक साथ आने वाले है। शिवसेना के नेता उदय सामंत राज ठाकरे से मिलने पहुंचे हैं।

Reported By : Sameer Bhaudas Bhise Edited By : Subhash Kumar Published : May 13, 2025 12:21 IST, Updated : May 13, 2025 14:50 IST
शिवसेना और मनसे में बातचीत।
Image Source : PTI शिवसेना और मनसे में बातचीत।

महाराष्ट्र की राजनीति बीते कुछ सालों से काफी उथल-पुथल वाली रही है। अब राज्य में एक और राजनीतिक परिवर्तन की अटकलें लगाई जा रही हैं। दरअसल, महाराष्ट्र में जल्दी ही स्थानीय निकाय चुनाव का आयोजन होने वाला है। इस चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच चर्चाओं और करीब आने का दौर भी शुरू हो चुका है। इसी क्रम में अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना और राज ठाकरे की पार्टी मनसे स्थानीय निकाय चुनाव के लिए एक साथ आ सकते हैं।

राज ठाकरे से मिले उदय सामंत

दरअसल, शिवसेना के नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री उदय सामंत ने मनसे पार्टी के प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की है। उदय सामंत, राज ठाकरे से मिलने उनके दादर स्थित निवास स्थान पर पहुंचे थे। हालांकि, दोनों नेताओं के बीच इस मुलाकात की औपचारिक वजह अभी सामने नहीं आयी है।

क्या था मुलाकात का मकसद?

सूत्रों की माने तो, स्थानीय निकाय चुनाव में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ मनसे के गठबंधन की चर्चा शुरू थी। माना जा रहा है कि शिवसेना के नेता उदय सामंत और मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बीच इसी के मद्देनजर चर्चा के लिए मुलाकात हुई है। अगर दोनों दल साथ आते हैं तो ये महाराष्ट्र की राजनीति में एक नया अध्याय होगा।

कुछ ही दिनों पहले उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के साथ आने की भी अटकलें सामने आई थीं। शिवसेना के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने इस पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि "मैं इस बारे में सही समय आने पर जवाब दूंगा। ये दोनों पार्टियों का अंदरूनी मामला है। मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता।" एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा था कि जनता ने उद्धव ठाकरे को उनकी जगह दिखा दी है। 

ये भी पढ़ें- भाजपा नेता नवनीत राणा और उनके पति रवि को जान से मारने की धमकी मिली, पाकिस्तानी नंबर से आया फोन

"जो कभी पत्थर फेंकते थे, वो आज बीजेपी में", नितिन गडकरी के इस बयान के क्या है मायने?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement