Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. पुलिसकर्मियों की काली करतूत आई सामने, जांच के दौरान शख्स की जेब में डाली ड्रग्स की पुड़िया, देखें वायरल वीडियो

पुलिसकर्मियों की काली करतूत आई सामने, जांच के दौरान शख्स की जेब में डाली ड्रग्स की पुड़िया, देखें वायरल वीडियो

मुंबई के खार में एक शख्स की तलाशी लेने के दौरान पुलिसकर्मियों ने अपनी जेब से ड्रग्स निकालकर उसकी जेब में डाल दिया। इसके बाद ड्रग्स बरामद होने का दावा कर पुलिसकर्मियों ने उस शख्स को हिरासत में भी ले लिया।

Reported By : Rajesh Kumar Edited By : Avinash Rai Published : Aug 31, 2024 16:39 IST, Updated : Sep 01, 2024 7:12 IST
Mumbai Khar police put drugs in the pocket of a person see viral video- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पुलिसकर्मियों की काली करतूत आई सामने

मुंबई में खार इलाके में पुलिस की काली करतूत सामने आई है। दरअसल खार पुलिस स्टेशन में तैनात चार अधिकारियों ने कलीना इलाके में एक व्यक्ति को फंसाने की नीयत से उसकी जेब में ड्रग्स डाल दिया और फिर उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की। यहां कलीना अइलाके में थाने के चार अधिकारियों ने एक व्यक्ति की जेब में अपनी जेब से निकालकर ड्रग्स डाल दिया और फिर उसे सीजर दिखाया। पुलिस वालों की इस कारनामें की पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। अगर ये घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड नहीं होती तो शायद ही पीड़ित अपनी बेगुनाही साबित कर पाता।

जांच के दौरान जेब में डाली ड्रग्स की पुड़िया

फिलहाल सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग के आधार पर पीड़ित शख्स ने अपनी बेगुनाही साबित की और उसे छोड़ दिया गया है। वहीं इस घटना के बाद खार पुलिस स्टेशन के चार अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है और फिलहाल उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक शख्स सो रहा है। तभी कुछ पुलिस वाले वहां पहुंचते हैं। एक पुलिसकर्मी इस दौरान उसकी आगे और पीछे से तलाशी लेता है। तभी वह अपनी पीछे की जेब से ड्रग्स की पुड़िया निकाली और फिर पीड़ित की जेब में डाल देता है और फिर उस गिरफ्तार कर लेता है। पीड़ित पर पुलिस ने आरोप लगाया कि उसके पास से 20 ग्राम मेफेड्रोन मिला है, इसलिए उसे हिरासत में ले लिया गया। 

सीसीटीवी फुटेज ने साबित की बेगुनाही

लेकिन इस घटना के सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद उस व्यक्ति को रिहा कर दिया गया। बता दें कि इस घटना के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल ये पूरा मामला शुक्रवार की शाम का है, जब खार पुलिस स्टेशन के चार अधिकारी डेनियल नाम के शख्स की तलाशी लेने उसके यहां पहुंचे। इसके बाद वो तलाशी लेते हैं और फिर दावा करते हैं कि डेनियल के पास से 20 ग्राम मेफेड्रोन ड्रग्स मिला है। इसके बाद वह उसे पुलिस स्टेशन लेकर चले जाते हैं। जब घटना के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो पता चला कि पुलिसवालों ने उसे फंसाने के लिए उसकी जेब में ड्रग्स डाला। फुटेज के सामने आने के बाद रात 9 बजे तक डेनियल को रिहा कर दिया गया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement