Sunday, February 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

सैफ अली खान पर हमला मामले में पुलिस ने एक आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने ठाणे से गिरफ्तार किया है।

Reported By : Rajesh Kumar Edited By : Amar Deep Published : Jan 19, 2025 6:08 IST, Updated : Jan 19, 2025 9:40 IST
सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार।
Image Source : INDIA TV सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार।

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले से जुड़े एक आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम शहजाद है। पकड़े जाने के डर से वह अपना झूठा नाम विजय दास बता रहा था। आरोपी को मुंबई से सटे ठाणे के कसारवडवली में हीरानंदानी एस्टेट के पीछे झाड़ियों से पकड़ा गया है।

बार में काम करता था आरोपी

इसके अलावा यह भी पता चला है कि आरोपी ठाणे में Ricky's बार में हाउसकीपिंग वर्कर के रूप में काम करता था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद आरोपी से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है। वहीं सुबह 9 बजे इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। फिलहाल आरोपी को बांद्रा पुलिस को सौंप दिया गया है। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस हिरासत की मांग करेगी। उसकी गिरफ्तारी से मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।

बार-बार गलत नाम बता रहा आरोपी

आरोपी अपना नाम लगातार बदल रहा है। थोड़ी देर पहले उसने पुलिस को बताया कि उसका नाम मोहम्मद शहजाद है। आरोपी के पास से न कोई आधार कार्ड मिला है और ना ही कोई ऐसा डॉक्यूमेंट जिससे उसके नाम या फिर उसके पते को वेरीफाई किया जा सके। शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि आरोपी पिछले सात-आठ महीने से मुंबई और ठाणे में अलग-अलग जगह पर काम कर रहा था। अभी कुछ दिनों से वह एक पांडे नाम के ठेकेदार के साथ में कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहा था। वारदात के बाद से वह लगातार न्यूज चैनल देख रहा था और चैनल्स ट्रैक कर रहा था। गिरफ्तारी के डर से उसने अपना फोन भी बंद कर रखा था।

16 जनवरी की रात हुआ हमला

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी की आधी रात को हमला हुआ था। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने चोरी के इरादे से उनके घर में घुसकर उनपर चाकू से हमला किया था। इस हमले में अभिनेता सैफ अली खान को कई गंभीर चोटें आई हैं। अभिनेता को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस संबंध में उनके परिवार और स्टाफ का बयान दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने जारी किया सीसीटीवी फुटेज

सैफ अली खान पर हुए हमले के कुछ घंटों बाद मुंबई पुलिस ने बिल्डिंग का सीसीटीवी फुटेज भी जारी कर दिया था, जिसमें आरोपी को सीढ़ियों से नीचे उतरते देखा जा सकता है। फुटेज के आधार पर शुक्रवार को पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था, लेकिन पूछताछ के बाद ये साफ कर दिया कि ये हमलावर नहीं है। अब पुलिस ने एक और आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें- 

सैफ अली खान मामला: मिल गया वो चाकू जिससे हुआ था हमला, पुलिस करीना से फिर से कर सकती है पूछताछ

सैफ अली खान ने इलाज के लिए किया इतने लाख का बीमा क्‍लेम, लीक हुई एक्टर के हॉस्पिटल बिल की डिटेल्स!

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement