Wednesday, June 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. कौन है 'टोनी दा ढाबा' का मालिक? बुआ-भतीजों के बीच चले लात-घूंसे, कई के खिलाफ केस दर्ज, जानिए पूरा मामला-VIDEO

कौन है 'टोनी दा ढाबा' का मालिक? बुआ-भतीजों के बीच चले लात-घूंसे, कई के खिलाफ केस दर्ज, जानिए पूरा मामला-VIDEO

'टोनी द ढाबा' के मालिकाना हक को लेकर ये मामला कोर्ट में भी पहुंचा हुआ है। बुआ और भतीजों में हुई मारपीट के बाद पुलिस में 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jun 24, 2025 14:10 IST, Updated : Jun 24, 2025 14:28 IST
'टोनी द ढाबा' को लेकर दो गुटों में मारपीट
Image Source : INDIA TV 'टोनी द ढाबा' को लेकर दो गुटों में मारपीट

महाराष्ट्र के पुणे से सटे मावल कामशेट इलाके में दो गुटों यानी बुआ भतीजों के बीच मार पीट का मामला सामने आया है। ये पूरी लड़ाई एक ढाबे को लेकर हुई है। आखिर 'टोनी दा ढाबा' नाम के रेस्टोरेंट का मालिक कौन है? इस बात को लेकर करीबी रिश्तेदारों के 2 गुटों में लात-घूसें चले हैं। इसको लेकर पुलिस ने मारपीट करने वाले दोनों गुटों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है। 

विजय कुमार उर्फ टोनी चावला की हो गई मौत

मिली जानकारी अनुसार, 4 साल पहले इस रेस्टोरेंट के प्रमुख मालिक 'विजय कुमार उर्फ टोनी चावला' की मौत हो गई थी। हालांकि, अपनी मौत से पहले लिखी गई वसीयत में 'विजय कुमार उर्फ टोनी चावला' ने सारी संपत्ति अपनी बहन सविता बागला, उनके पति और एक नौकर के नाम कर दी थी। 

वसीयत को लेकर कोर्ट पहुंचा मामला

इस वसीयत को लेकर विजयकुमार के बेटे सिद्धेश और बेटी श्रद्धा ने पिछले तीन साल से अदालत में केस दर्ज कारवाया है। इस रेस्टोरेंट को चलाने का दावा टोनी चावला के बेटे सिद्धेश और बेटी श्रद्धा ने किया था।

100 लोगों के साथ दाखिल हुईं बुआ सविता

इस फैसले से उनकी बुआ सविता बागला नाराज थी। इतना ही नहीं 6 महीने पहले भी इन लोगों में आपसी अनबन हुई थी। इसका बदला लेने के लिए करीब 100 लोगों के साथ सविता इस रेस्टोरेंट में दाखिल हुई। 

बुआ और भतीजों के साथ हुई मारपीट

टोनी चावला की बहन ने वहां मौजूद कर्मियों समेत अपने भतीजे सिद्धेश और भतीजी श्रद्धा से मारपीट भी की है। इस जबरन मारपीट के आरोप को लेकर सिद्धेश और श्रद्धा ने अपनी बुआ और करीब 100 लोगों के खिलाफ कामशेट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। 

लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल

दूसरी तरफ सविता बागला ने भी सिद्धेश और श्रद्धा के खिलाफ बिना अनुमति रेस्टोरेंट चलने को लेकर इसी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इस वारदात के दौरान इसकी हकीकत को किसी ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इसके बाद पुलिस इस वीडियो के आधार पर घटनास्थल पर मौजूद अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है।

रिपोर्ट-समीर शेख

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement